मुजफ्फरनगर में गैरकानूनी मदरसों को नोटिस से हड़कंप, हर दिन लगेगा 10 हजार रुपए का जुर्माना

Muzaffarnagar : अवैध मदरसों पर जुर्माने को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि राज्य की योगी सरकार मदरसों को बंद करना चाहती ह। उन्होंने इस मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार खान ने कहा कि शिक्षा विभाग को मदरसों को नोटिस भेजने का अधिकार नहीं, उनका नोटिस भेजना गलत है।

Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर जिले में बिना उचित पंजीकरण के संचालित एक दर्जन से अधिक मदरसों को नोटिस जारी कर दस्तावेज दिखाने को कहा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर ऐसे मदरसे खुले पाए गए तो इन पर प्रतिदिन 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लगभग 25,000 मदरसे हैं। इनमें 16,000 से अधिक मान्यता प्राप्त और 8,000 से ज्यादा गैर-मान्यता प्राप्त हैं।

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने किया विरोध

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मदरसों को नोटिस जारी किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे गैरकानूनी करार दिया है। संगठन की उत्तर प्रदेश इकाई के सचिव मौलाना जाकिर हुसैन ने कहा कि एक खास समुदाय को निशाना बनाकर मदरसों को अवैध नोटिस जारी कर परेशान किया जा रहा है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने नाराजगी जताई

अवैध मदरसों पर जुर्माने को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि राज्य की योगी सरकार मदरसों को बंद करना चाहती ह। उन्होंने इस मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार खान ने कहा कि शिक्षा विभाग को मदरसों को नोटिस भेजने का अधिकार नहीं, उनका नोटिस भेजना गलत है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited