यूपी ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, स्टांप पेपर व टिकट तस्करी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

UP News: यूपी की एटीएस टीम ने लंबे समय से फरार स्टांप पेपर व टिकट तस्करी के मास्टरमाइंड व इनामी आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। गोरखपुर ने आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

यूपी ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता

UP News: उत्तर प्रदेश ATS को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस टीम द्वारा कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर व टिकट तस्करी गैंग के मास्टरमाइंड व इनामी आरोपी और उसके एक सहयोगी को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। ATS ने जिस इनामी आरोपी को पकड़ा है उसका नाम नवाब आरजू उर्फ लालू है और उसके सहयोगी का नाम राजू कुमार यादव है। ये एक शातिर अपराधी है, जो थाना कैंट जनपद गोरखपुर से वांछित चल रहा था। गोरखपुर पुलिस द्वारा आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बिहार के रहने वाले है मास्टरमाइंड

ATS ने बताया कि नवाब आरजू उर्फ लालू व राजू कुमार यादव दोनों अपराधी बिहार के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से एटीएस ने कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर और कूटरचित भारतीय स्टांप टिकट बरामद की हैं। इसका मूल्य क्रमशः 69,4000 रुपये व 72,000 रुपये है। एटीएस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो उन्हें कई अहम जानकारी मिली । इस जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सहायता मिलेगी। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में शामिल एक्टिव सदस्यों की तलाश की जा रही है। वह सभी एटीएस के रडार पर हैं। जल्द इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट जनपद गोरखपुर द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर से गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी

एटीएस द्वारा इस गिरोह के कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एटीएस ने गोरखपुर से कमरुद्दीन, साहबजादे, ऐश मोहम्मद, रविंद्र दीक्षित, नंदलाल प्रसाद, संतोष गुप्ता और अन्य कई लोगों को कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर व टिकट की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

End Of Feed