आसमान से बरस रही आग, कहीं बादल कहीं बारिश-तूफान! लू से पस्त हुए UP-बिहार ; जानें आज मौसम का मिजाज
Heat Wave in India: भारत के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी के साथ लू का कहर जारी है। कई राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। वहीं, उत्तर भारत में मौसम में परिवर्तन के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अलर्ट है। चलिए जानते हैं देशभर में कहां कैसा मौसम है?
भारत का मौसम
Heat Wave in India: देशभर में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक पारा आसमान पर है। ज्यादातर राज्य लू की चपेट में हैं। खासकर, दक्षिण के राज्यों में पारा 42 से 43 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। उधर, पूर्वोत्तर में असम क्षेत्र में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और एक चक्रवती परिसंचरण मध्य महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों में भी देखा जा रहा है। उधर, तेलंगाना में और तयीयवर्ती आंध्र प्रदेश के हिस्से पर चक्रवाती परिसंचरण की मौजूदगी है, जिससे बेतहासा गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है। अभी तो अप्रैल महीना है आने वाले दिनों में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ने की आशंका है। दक्षिण के राज्यों को छोड़ दें तो खैर उत्तर भारत में अभी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे है। खासकर, उत्तराखंड, हिमाचल और हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। उधर, दिल्ली एनसीआर के इलाकों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई थी। हालांकि, बीच-बीच में यूपी में मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। यहां पश्चिमी क्षेत्र में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है।
दिल्ली-एनसीआर में थोड़ी राहत
देश के विभिन्न हिस्सों में लू जैसे हालात कायम हैं। दिन में सूरज चढ़ने से गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। हालांकि, दिल्ली में आए दिन मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से पारा फिलहाल 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।
यूपी में भीषण गर्मी
उधर, उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है। मौसम विभाग ने इसको लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। राज्य के अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बांदा, औरैया और इटावा जैसे क्षेत्रों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 41 से 42 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है। वहीं, नोएडा, आगरा, बिजनौर, बांदा, हमीरपुर, नौतनवा, मैनपुरी जिलों में 26 या 27 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हांलाकि, अगर ऐसा होता है तो किसानों को नुकसान हो सकता है, लेकिन गर्मी से निजात भी मिलेगी।
,पहाड़ी इलाकों में मौसम सक्रिय
वहीं, पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम सक्रिय होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यहां सामान्य से अधिक बारिश होगी। यहां पिछले दिनों बारिश के साथ बर्फबारी भी देखी गई थी। उधर, राजस्थान लू की चपेट में है। यहां कई जिले भीषण गर्मी में तप रहे हैं। बहरहाल, यहां भी मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
इन राज्यों में बारिश
वहीं, बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, तटीय ओडिशा, मणिपुर, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की से मध्य बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इसके अलावा लक्ष्यदीप, तमिलनाडु, पूर्वी मध्य प्रदेश, मेघायल, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में भी बारिश दर्ज की गई, जिससे यहां का मौसम काफी सुहाना हो गया है।
यहां लू का कहर
उधर पूर्वी दक्षिण भारत में अगले 5 दिन भीषण लू चलने का अलर्ट है। हालांकि, उत्तर पश्चिमी भारत के राज्यों में 26 से 28 अप्रैल के बीच नया दौर शुरू होने वाला है। खासकर, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बारिश का अलर्ट है।
अरुणाचल प्रदेश में बारिश, बर्फबारी
वहीं, अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में बारिश, बर्फबारी के साथ बिजली कड़कने और तूफान आने का अलर्ट है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा अगले 2 से 3 दिन में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।
झारखंड में लू का कहर
स्काईमेट के मुताबिक, 26 से 28 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालय में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश- बर्फबारी संभव है। 26 से 27 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से हवाएं चलने के साथ बारिश होगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, झारखंड में अगले 70 घंटों में मौसम तो साफ रहेगा, लेकिन भीषण लू लोगों को परेशान करेगी। साथ ही पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा में भयानक हीटवेव का अलर्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited