UP, Bihar Weather Report: उत्‍तर प्रदेश समेत देश के इन हिस्‍सों में बारिश की संभावना, यहां जानें अपने शहर का हाल-ए-मौसम

UP, Bihar Weather Forecast Today, Aaj Ka Mausam in Uttar Pradesh, Bihar: खबरों की इस कड़ी में हम आपको बताएंगे कि आज उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान समेत आपके शहर में आज मौसम कैसा रहेगा:

​weather, weather forecast, bihar weather now, weather today, up weather forecast, bihar rain news, weather forecast, weather forecast report, weather forecast today, weather report today, weather report today, weather in india, mausam, aaj ka mausam, aaj ka masaum kaise rahega, weather india, india, today weather report, today weather news, weather today india

आपके शहर में मौसम का हाल।

UP, Bihar Weather Forecast Today: देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मौसम का दोगुनी तेजी से बदल रहा है। कहीं पर मानसून विदा हो चुका है तो कहीं गुलाबी ठंड दस्‍तक दे चुकी है। अगर हम राजधानी दिल्‍ली की बात करें तो यहां पर ठंडापन और गर्मी दोनों का एहसास हो रहा हे। रविवार को आकाश साफ रहने और तेज धूप होने से लोगों को मामूली उमस का सामना करना पड़ा। हालांकि दिल्‍ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बादलों का असर प्रभावी होने की संभावना जताई है। आइए जानते हैं प्रमुख और बड़े शहरों का मौसम अपडेट

दिल्‍ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्‍ली मे अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस कारण से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रविवार को पीतमपुरा में सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

यूपी का मिजाज-ए-मौसम

मौसम विभाग के जानकारों के मु‍ताबिक, आज पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर हल्‍की-फुल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा लेकिन उमस का एहसास होता रहेगा। फिलहाल राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में कहीं पर भी बिजली गिरने की कोई संभावना नहीं है।

मध्‍य प्रदेश का ऐसा होगा मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि, सोमवार उत्तर भारत के मौसम को पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा। यही वजह है कि कुछ हिस्‍सों में लोगों को नमी देखने को मिलेगी और कहीं-कहीं मध्य प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।

बिहार का मौसम

बिहार में मौसम विभाग ने कुछ हिस्‍सों में हल्‍की बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके बाद अब शेखपुरा जैसे कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि, अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।

राजस्‍थान में मौसम का हाल

मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने आज राजस्‍थान में बारिश के आसार जताए हैं। इनके अलावा महाराष्‍ट्र, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में भी तेज बारिश की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited