UP, Bihar Weather Report: यूपी-बिहार में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली की हवाओं में घुली ठंडक

UP, Bihar Weather Forecast Today, Aaj Ka Mausam in Uttar Pradesh, Bihar: खबरों की इस कड़ी में हम आपको बताएंगे कि आज उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान समेत आपके शहर में आज मौसम कैसा रहेगा:

Weather Forcast.

आपके शहर में मौसम का हाल

Up, Bihar Weather Forecast Today: पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली, यूपी, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कल बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, इसी के साथ दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो गई है, वहीं यूपी और बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है। आज भी यहां आंधी और बारिश का अलर्ट जारी है।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है, बारिश के कारण यहां के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। ठंडी हवाओं के कारण मौसम काफी ठंडा हो गया है। आज भी दिल्ली में बारिश होने के आसार है। बारिश के साथ ही ठंड ने अपनी दस्तक दिल्ली में दे दी है।

यूपी का मौसम

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है। यूपी की हवाओं में सर्दी का एहसास घुल गया है। लखनऊ कानपुर समेत कई जगहों पर रातभर बारिश हुई। यूपी में 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है वहीं 22 शहरों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज यूपी के 20 जिलों में गरज और चमक के साथ धीमी बारिश होने के आसार जताएं हैं।

मध्य प्रदेश का मौसम

मध्य प्रदेश में भी सोमवार को कई जिलों में बारिश हुई। आज भी यहां कई जिलों में बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी एमपी में बारिश होने के आसार है। हालांकि भोपाल समेत कुछ जिले ऐसे भी है जहां दिनभर तेज धूप और उमस देखने को मिली।

बिहार का मौसम

बिहार में भी मौसम ने अपनी करवट बदली है, बिहार के कई जिलों में कल देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। तेज हवा से कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए। आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज सुबह कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited