UP, Bihar Weather Report: यूपी-बिहार में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली की हवाओं में घुली ठंडक

UP, Bihar Weather Forecast Today, Aaj Ka Mausam in Uttar Pradesh, Bihar: खबरों की इस कड़ी में हम आपको बताएंगे कि आज उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान समेत आपके शहर में आज मौसम कैसा रहेगा:

आपके शहर में मौसम का हाल

Up, Bihar Weather Forecast Today: पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली, यूपी, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कल बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, इसी के साथ दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो गई है, वहीं यूपी और बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है। आज भी यहां आंधी और बारिश का अलर्ट जारी है।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है, बारिश के कारण यहां के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। ठंडी हवाओं के कारण मौसम काफी ठंडा हो गया है। आज भी दिल्ली में बारिश होने के आसार है। बारिश के साथ ही ठंड ने अपनी दस्तक दिल्ली में दे दी है।

यूपी का मौसम

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है। यूपी की हवाओं में सर्दी का एहसास घुल गया है। लखनऊ कानपुर समेत कई जगहों पर रातभर बारिश हुई। यूपी में 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है वहीं 22 शहरों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज यूपी के 20 जिलों में गरज और चमक के साथ धीमी बारिश होने के आसार जताएं हैं।

End Of Feed