UP Budget 2024: बजट में अयोध्या-वाराणसी के लिए खास प्रावधान, जानिए तीर्थ स्थलों को क्या-क्या मिला
UP Budget 2024: आज वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। इसमें अयोध्या और वाराणसी को लेकर कई योजनाएं बनाई गई हैं। सरकार ने तीर्थ स्थलों को भी विकसित करने का ऐलान किया है।
यूपी बजट 2024-25
UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज यूपी का बजट पेश किया गया है। साल 2024-2025 का बजट यूपी का अबतक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विधानसभा सदस्य उपस्थित थे। आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश का 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है। इस बजट में 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं। बजट में अयोध्या और वाराणसी को लेकर भी कई योजनाएं बनाई गई है।
अयोध्या में हाल ही राम मंदिर का निर्माण किया गया। जिसमें 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलाला को स्थापित किया गया है। वहीं यूपी के बजट में विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद यह शहर अब वैश्विक पर्यटन का केंद्र बन गया है। अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। साथ ही लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरोसिटी का होगा निर्माण किया जाएगा। जहां 1500 एकड़ में एयरोसिटी का विकास किया जाएगा।
अयोध्या को सेवेन स्टार सुविधाएं
साथ ही इस बार के बजट में फ्यूचर एनर्जी पर 4000 करोड़ का एमओयू हुआ है। इस योजना के तहत सेवेन स्टार होटल और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। काशी को सोलर सिटी के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। समार्ट क्लास के लिए 500 करोड़ करोड़ रुपये रखे गए हैं। पीएम आवास के लिए 3948 करोड़ रुपये हैं। वहीं मलिन बस्तियों के पुनरुद्धार के लिए 650 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
वाराणसी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण
वाराणसी को लेकर वित्त मंत्री ने बजट में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराए जाने का ऐलान किया है। वारणसी मेडिकल कॉलेज का निर्माण में 400 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे। इसके अलावा नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) बनाने के लिए भूमि क्रय को 150 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। इसी के साथ योगी सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एक नये औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन करने जा रही है। जिसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ही बनाया जाएगा।
इसके साथ ही राज्य सरकार यहां औद्योगिक वाणिज्यिक और आवासीय टाउनशिप भी विकसित करेगी। वाराणसी को मॉडल सोलर सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। काशी, मथुरा के अलावा बरेली के नाथ कॉरिडोर, कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर आदि के विकास के लिए 1850 करोड़ रुपये रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited