UP Budget 2024: प्रयागराज महाकुंभ को 2500 करोड़, बनारस-अयोध्या के मिली ये सौगात

UP Budget 2024: आज वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने तीर्थ स्थलों को भी विकसित करने का ऐलान किया है, जिसमें प्रयागराज, बनारस, अयोध्या और मथुरा शामिल हैं।

यूपी बजट

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश विधान सभा में आज यूपी का बजट पेश किया गया है। साल 2024-2025 का बजट यूपी का अबतक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विधानसभा सदस्य उपस्थित थे। आपको बता दें कि योगी सरकार ने इस साल 736437 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इसेक साथ ही धार्मिक महत्व वाले शहरों को भी विकसित करने का ऐलान किया गया है, जिसमें जिसमें प्रयागराज, बनारस, अयोध्या और मथुरा शामिल हैं।

यूपी बजट के ऐलान के बाद विकास विभाग अब कुंभ मेले की तैयारी में जुट जाएगा। इस साल के बजट में महाकुंभ मेला 2025 के विश्व स्थरीय सुविधाओं के साथ ही आयोजन के लिए 2500 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है। पिछले साल की बात की जाए तो यह बजट 621.55 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही प्रयागराज में गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए, 2057 करोड़ 76 लाख करोड़ की घोषणा की है।

वाराणसी को लेकर वित्त मंत्री ने बजट में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराए जाने का ऐलान किया है। वारणसी मेडिकल कॉलेज का निर्माण में 400 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे। इसके अलावा नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) की स्थापना के लिए भूमि क्रय को 150 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। इसी के साथ योगी सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एक नये औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन करने जा रही है। जिसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ही बनाया जाएगा।

End Of Feed