UP Govt Diwali Gift: दिवाली पर योगी सरकार करेगी फ्री एलपीजी सिलेंडर का वितरण, उज्जवला योजना के लाभार्थी को मिलेगा लाभ

UP News: सीएम योगी ने किया प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अयोजना का शुभारंभ किया। प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को मिलेगा इसका लाभ।

सीएम योगी ने किया प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लाभार्थियों को दिया दिवाली गिफ्ट के तौर पर एलपीसी सिलेंडर।

UP Govt Diwali Gift: आज 10 नवंबर, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के अवसर पर प्रदेश की माताओं और बहनों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने शुक्रवार को लोकभवन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान पर 2,312 करोड़ रुपये व्यय करेगी योगी सरकार। बता दें कि दिवाली के बाद योगी सरकार होली पर एक बार फिर फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। लोकभवन में सीएम योगी ने कहा कि होली के अवसर पर मार्च में हमारी सरकार एक बार फिर फ्री में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। इस योजना का फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक करवाना होगा।

योजना के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में जितनी भी घोषणा की गई है उसे पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि 2014 के पहले लोगों के गैस का कनेक्शन तक नहीं था और जिन लोगों को कनेक्शन मिल भी तो उन्हें सिलेंडर के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। कई बार तो स्थितियां ऐसी थी की पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ जाता था। वहीं गरीब और वंचित व्यक्ति उस दौरान गैस कनेक्शन के बारे में सोच भी नहीं पाते थे। वहीं चुल्हे पर खाना बनाने पर महिलाओं को धुंए की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

बता दें कि लोकभवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, एमएलसी मुकेश शर्मा, मेयर सुषमा खर्कवाल, बुक्कल नवाब, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के साथ भारत सरकार की तीन कंपनियों इंडिया ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed