UP Crime News: मेरठ में पुलिस चौकी परिसर में मारपीट, बीच-बचाव कराने आए व्यक्ति की मौत
UP Crime News Today: मेरठ की पुलिस चौकी परिसर में चौकी प्रभारी के पास वादी पक्ष आया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। आबिद (50) दोनों पक्षों में बीच-बचाव की कोशिश कर रहा था, इसी बीच वह बेहोश होकर गिर गया।

मेरठ में युवक की मौत। (सांकेतिक फोटो)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने आज सुबह घटना के बारे में बताया कि थाना कोतवाली के तहत आने वाले एक क्षेत्र में साकिब और उसके परिजन तथा मुस्तफा, मुस्तकीम, अशरफ के बीच 26 दिसंबर को मारपीट हुई जिसका मामला दर्ज किया गया। सजवाण ने बताया कि शुक्रवार रात वादी पक्ष अपना बयान दर्ज कराने चौकी प्रभारी के पास आया था जहां दोनों पक्षों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। आबिद (50) दोनों पक्षों में बीच-बचाव की कोशिश कर रहा था, इसी बीच वह बेहोश होकर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
एसएसपी ने बताया कि यह भी पता चला है कि आबिद की कुछ समय पहले बाईपास सर्जरी हुई थी और उसे पहले भी दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे साकिब ने मुस्तफा, मुस्तकीम, अशरफ और आदिल पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करया है। एसएसपी ने कहा कि मौत का कारण पता चलने और अन्य साक्ष्य एकत्र करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पटना में महागठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा; तेजस्वी ने बताई अंदर की बात!

Sawai Madhopur: रणथंभौर में मासूम को उठा ले गया टाइगर, मंदिर में दर्शन के लिए आया था परिवार, वन विभाग ने बंद किया रास्ता

Delhi: मोहल्ला क्लिनिक की जगह दिल्ली में खुलेंगे आरोग्य मंदिर, ओपीडी के साथ मिलेंगी ये सुविधा

दिल्ली सरकार ने EFC की बैठक में लिए बड़े फैसले; यमुना सफाई, हाई सिक्योरिटी जेल सहित इन प्रस्तावों को मंजूरी

Lucknow: लखनऊ में ट्रेन पलटाने का साजिश हुई नाकाम, रेल ट्रैक पर मिला लकड़ी का ढाई फीट लंबा टुकड़ा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited