'राहुल गांधी आप डिरेल हो गए हैं...' कांग्रेस सांसद की हाथरस यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

Rahul Gandhi Hathras Visit: बृजेश पाठक ने कहा, राहुल गांधी जी आपके अंदर निराशा का भाव है, आप कुंठा के शिकार हैं। आपको ये भी नहीं पता कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो चुकी है और मामला कोर्ट में चल रहा है।

Rahul Gandhi-Brijesh Pathak

बृजेश पाठक ने राहुल गांधी पर साधा निशाना।

Rahul Gandhi Hathras Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज हाथरस का दौरा करेंगे। वह हाथरस के बूलगढ़ी गांव जाएंगे और रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आरोप लगाया है कि पहले संभल और फिर हाथरस की यात्रा के जरिए राहुल गांधी उत्तर प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, लोगों को भड़काना चाहते हैं।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, राहुल गांधी जी आपके अंदर निराशा का भाव है, आप कुंठा के शिकार हैं। आपको ये भी नहीं पता कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो चुकी है और मामला कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है।

उत्तर प्रदेश में दंगे कराना चाहते हैं राहुल गांधी

बृजेश पाठक ने कहा, आज हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आ रही है। जबकि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। वह लोगों को भड़काना चाहते हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी कभी संभल जाना चाहते हैं, कभी अलीगढ़ जाना चाहते हैं। वह पूरी रहा डिरेल हो चुके हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया ऐसा न करें। उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर 1 राज्य बनने की ओर अग्रसर है।

हाथरस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

राहुल गांधी की हाथरस यात्रा को लेकर कानून व्यवस्था कड़ी की गई है। हाथरस के बूलगढी गांव में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस ने भी सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त व्यवस्था की हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited