'राहुल गांधी आप डिरेल हो गए हैं...' कांग्रेस सांसद की हाथरस यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

Rahul Gandhi Hathras Visit: बृजेश पाठक ने कहा, राहुल गांधी जी आपके अंदर निराशा का भाव है, आप कुंठा के शिकार हैं। आपको ये भी नहीं पता कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो चुकी है और मामला कोर्ट में चल रहा है।

बृजेश पाठक ने राहुल गांधी पर साधा निशाना।

Rahul Gandhi Hathras Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज हाथरस का दौरा करेंगे। वह हाथरस के बूलगढ़ी गांव जाएंगे और रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आरोप लगाया है कि पहले संभल और फिर हाथरस की यात्रा के जरिए राहुल गांधी उत्तर प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, लोगों को भड़काना चाहते हैं।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, राहुल गांधी जी आपके अंदर निराशा का भाव है, आप कुंठा के शिकार हैं। आपको ये भी नहीं पता कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो चुकी है और मामला कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है।

उत्तर प्रदेश में दंगे कराना चाहते हैं राहुल गांधी

बृजेश पाठक ने कहा, आज हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आ रही है। जबकि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। वह लोगों को भड़काना चाहते हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी कभी संभल जाना चाहते हैं, कभी अलीगढ़ जाना चाहते हैं। वह पूरी रहा डिरेल हो चुके हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया ऐसा न करें। उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर 1 राज्य बनने की ओर अग्रसर है।

End Of Feed