Toll Rate on Expressway: यमुना-बुंदलेखंड समेत यूपी के इन एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों का कितना लगता है टोल, सफर से पहले जान लीजिए रेट
Toll Rate on UP Expressway: उत्तर प्रदेश में फिलहाल 13 एक्सप्रेसवे हैं, जिनमें से 6 चालू हैं और बाकी के 7 पर काम चल रहा है। यूपी में एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों को कितना टोल देना होता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
यूपी के एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों का टोल रेट
Toll Rate on UP Expressway: उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का मकड़जाल बिझ रहा है। सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे की संख्या भी यूपी में ही है। वर्तमान में यहां कुल 13 एक्सप्रेसवे हैं, जिनमें से 6 एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां फर्राटा भरती हैं, और 7 एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है, जो 594 किमी लंबा है और मेरठ से प्रयागराज तक जाता है। इसके अलावा यूपी में 165 किमी लंबा यमुना एक्सप्रेसवे, 302 किमी लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, 296 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आदि भी हैं। यूपी के इन एक्सप्रेसवे से गुजरने पर कौन सी गाड़ियों को कितना टोल देना होता है, आइए जानते हैं।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे टोल की कुल संख्या 13 टोल है। इन टोल्स पर गाड़ियों के लिए 25, 40, 50, 55, 90, 125, 175, 185, 210, 260, 295 और 310 रुपये देने पड़ेंगे। इस एक्सप्रेसवे पर बाइक का न्यूनतम टोल रेट 5 रुपये है और अधिकतम टोल रेट 310 रुपये है। अगर आप 24 घंटे में वापस लौटते हैं तो टोल रेट में 25 फीसदी की छूट मिलती है। लेकिन अगर आप अलग-अलग पॉइंट से होकर गुजरते हैं तो दोपहिया वाहनों का टोल रेट अलग-अलग है।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक तरफ से जाने का टोल रेट 325 रुपये है। दोनों साइड के लिए आपको 520 रुपये टोल रेट के तौर पर देना होगा। यह टोल रेट 24 घंटे के लिए ही मान्य है। 24 घंटे के बाद आने पर आपको फिर से 325 रुपये टोल रेट कटाना होगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर टोल
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार, जीप, वैन जैसे वाहनों के लिए टोल रेट प्रति किमी के हिसाब से 2.5 रुपये है। अगर आप बाइक से जा रहे हैं तो आपको बाइक का 1.25 रुपये प्रति किलोमीटर टोल रेट देना होगा। वहीं बस-ट्रक जैसे भारी वाहनों का टोल रेट 7.9 रुपये प्रति किलोमीटर है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल रेट
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक का टोल रेट 160 रुपये है। अगर 12 घंटे में वापसी करते हैं तो दोनों तरफ का 240 रुपये लगेगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों का टोल रेट नीचे बताया गया है।
- कार का टोल रेट - 160 रुपये
- एलसीवी का टोल रेट - 260 रुपये
- छह टायरा का टोल रेट - 545 रुपये
- दस टायरा का टोल रेट - 595 रुपये
- बारह टायरा का टोल रेट - 855 रुपये
- ट्रॉला का टोल रेट - 1040 रुपये
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल रेट
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाइक का टोल रेट 1.10 रुपये प्रति किलोमीटर टोल रेट देना। इसके अलावा अन्य वाहनों का टोल रेट नीचे दिया हुआ है।
- कार का टोल रेट - 675 रुपये
- हल्के कमर्शियल वाहन या मिनीबस का टोल रेट - 1065 रुपये
- बस या ट्रक का टोल रेट - 2145 रुपये
- मल्टी एक्सल व्हीकल, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी का टोल रेट - 3285 रुपये
- 7 या अधिक एक्सल वाहल का टोल रेट - 4185 रुपये
यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल
यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक के लिए टोल रेट 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर है। कार, जीप, वैन और अन्य हल्के वाहनों के लिए टोल रेट 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर है। वहीं बसों, ट्रकों और भारी वाहनों के लिए टोल रेट 8.45 रुपये प्रति है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited