Bundelkhand Expressway: स्विट्जरलैंड की तर्ज पर बुंदेलखंड में बन रहा पहला सोलर एक्सप्रेसवे, इतने लाख घरों में पहुंचेगी बिजली

उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सोलर एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित कर रही है। इससे करीब एक लाख घरों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

झांसी: भारत में कई एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण तेजी से रहा है। सभी एक्सप्रेसवे अपने आप में खास हैं। यूपी में भी कई एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं जो कम समय में लोगों का सफर आसान बना रहे हैं। वहीं, कुछ नए हाईवे और एक्सप्रेसवे प्रस्तावित हैं। अब इन एक्सप्रेसवे में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडा (UPEIDA) बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सोलर एक्सप्रेसवे की तर्ज में विकसित कर रही है। इसके लिए 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे व्यापक पैमाने में बिजली उत्पादन की जाएगी।

संबंधित खबरें

1700 हेक्टेयर जमीन भी चिन्हित

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि यह देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे होगा, जिसमें सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर लगभग एक लाख घरों को रोजाना बिजली मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए एक्सप्रेसवे पर 1700 हेक्टेयर जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 प्रमुख सोलर पॉवर डेवलपर्स ने अपना प्रेजेंटेशन पूरा कर लिया है, इनमें से जो बेहतर होगा उनका ये बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed