लखीमपुर खीरी में बनेगा खास पार्क, पर्यावरण के प्रदूषण को कम करने में मिलेगी मदद

यूपी सरकार लखीमपुर खीरी में 2 हजार करोड़ की लागत से बायो प्लास्टिक पार्क बनाने जा रही है। पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से इस पार्क को बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं कि बायोप्लास्टिक आखिर क्या होती है।

बायोप्लास्टिक पार्क से कम होगा प्रदूषण (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • लखीमपुर खीरी के कुंभी गांव में बनेगा पार्क
  • बायोप्लास्टिक पार्क की अनुमानित लागत 2000 करोड़
  • सीएम योगी ने प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

Bio Plastic Park: उत्तर प्रदेश सरकार लखीमपुर खीरी में बायो प्लास्टिक पार्क बनाने जा रही है। योगी सरकार बायो प्लास्टिक के निर्माण के जरिए पर्यावरण के प्रदूषण को कम करने की कोशिशों में जुटी है। इसी क्रम में यह खास पार्क बनाया जा रहा है। बायो प्लास्टिक पार्क को बनाने का उद्देयश्य पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करना है। यूपी सरकार इस प्रोजेक्ट को 2 हजार करोड़ की लागत से बनाने जा रही है। इस पार्क को बलरामपुर चीनी मिल फर्म द्वारा बनाया जाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

बड़े पैमाने पर पैदा होगा रोजगार

बायो प्लास्टिक पार्क को लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ तहसील के कुंभी गांव में स्थापित किया जाएगा। यह पार्क 1000 हेक्टेयर में बनाकर तैयार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को बायो प्लास्टिक पार्क के विकास के लिए नोडल बनाया गया है। इस पार्क के विकास से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा। इसके साथ ही क्षेत्र में कई अन्य सहायक उद्योगों की भी स्थापना हो सकेगी।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed