UP January Holidays List 2024: नए साल में छुट्टियों का बंपर धमाका, इतने दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल
UP January Holidays List 2024: उत्तर प्रदेश में साल 2024 का आगाज और छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। जनवरी महीने में चार रविवार और चार शनिवार पड़ रहे हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि आपके हिस्से कितनी छुट्टियां आने वाली हैं।
फाइल फोटो
लखनऊ: छुट्टियों का जिक्र होते ही बच्चों से लेकर बड़ों तक में खुशी की लहर सी दौड़ पड़ती है। कौन नहीं चाहता कि उसे काम से छुट्टी मिले और वह परिवार के साथ सुनहरे पल बिताए। बच्चे तो छुट्टियों का नाम लेते ही उछल पड़ते हैं। वहीं, नए साल की शुरुआत से पहले ही लोग अगले साल के छुट्टियों का कैलेंडर चेक करने लगते हैं। तो आइये जानते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल यानी जनवरी माह में आपको कितने अवकाश का तोहफा दिया है।संबंधित खबरें
बच्चों के लिए 10 दिन छुट्टियांहाल ही में यूपी सरकार ने साल 2024 का हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। साल 2024 में पड़ने वाले त्योहारों के साथ ही रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं। तो जनवरी 2024 में 2 छुट्टियों के अलावा 4 शनिवार और चार रविवार आपको सुकून देने वाले हैं। इस लिहाज से ज्यादातर स्कूल जनवरी में 10 दिन बंद रहेंगे।
सरकारी कार्यालयों के लिए छुट्टियांजनवरी में नव वर्ष और मकर संक्रांति सोमवार को पड़ रही है। लिहाजा, शनिवार से शुरू होने वाली छुट्टी सोमवार तक जारी रहेगी। वहीं, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्स 18 जनवरी गुरुवार के दिन पड़ रहा है। ऐसे में अगर शुक्रवार की छुट्टी का बंदोबस्त कर्मचारियों के लिए हो गया तो उन्हें चार दिन का अवकाश मिल जाएगा। इसी महीने 24 से लेकर 28 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 को है। 25 को मोहम्मद हजरत अली के जन्म दिवस पर अवकाश रहेगा। 26 को गणतंत्र दिवस पर कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा 27 और 28 को शनिवार और रविवार की बंदी रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited