Shamli News: पूर्व मंगेतर की तारीफ पर गुस्साए पति ने की पत्नी की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Shamli crime news today: शामली में एक पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी की हत्या कर दी है। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद पति ने किसी और को फंसाने की कोशिश करते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।

Husband Murders Wife for Praising Ex-Fiance in Shamli

पति ने नवविवाहित पत्नी की हत्या की

Shamli Crime News: शामली के कांधला कैराना इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी के हत्या कर दी है। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद पति ने खुद को बचाने के लिए दूसरे व्यक्ति को फंसाने की कोशिश करते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन सच छुपाए नहीं छुपता है। कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस के सामने हत्या का पूरा मामला सामने आया है।

क्या है हत्या की वजह

शामली के कांधला-कैराना मार्ग में एक शख्स, जिसका नाम मोहम्मद सुल्तान बताया जा रहा है, उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दोनों की शादी नवंबर 2023 में हुई थी। मृतक की पहचान शाइबा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, शाइबा ने अपनी पति सुल्तान के सामने किसी दूसरे शख्स की तारीफ कर दी थी। दूसरे आदमी का तारीफ सुन वह नाराज हो गया और उसने अपनी पत्ती का गला घोंटा और फिर पेचकस का प्रयोग उसपर हमला किए। उसने इस प्रकार ये दिखाने की कोशिश की किसी और ने उसकी हत्या की है।

पुलिस ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि शाइबा ने अपनी शादी पर खेद जताया था और इसके साथ ही वह अक्सर अपने पूर्व मंगेतर की प्रशंसा सुल्तान के सामने किया करती थी, जिससे उत्तेजित होकर सुल्तान ने शाइबा की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद सुल्ताना ने खुद पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी और बताया कि किसी अज्ञात हमलावरों ने उसे और उसकी पत्नी शाइबा को तब घेरा, जब वह अपने माता-पिता के घर से लौट रहे थे। मौका मिलते ही हमलावरों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए जब सख्ती से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ और पता लगा कि सुल्तान ने अपनी पत्नी की खुद हत्या करते हुए किसी और को फंसाने की कोशिश की। सख्ती से पूछे जाने पर सुल्तान ने अपना गुनाह कबूल किया, जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited