ताबड़तोड़ एक्शन में UP पुलिस का बुलडोजर, मो. गुलाम के बाद अब बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर का नंबर
Umeshpal murder case : मोहम्मद गुलाम के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के एक और शूटर गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी बुलडोजर चलना था। लेकिन गुड्डू मुस्लिम का घर चकिया इलाके की संकरी गलियों में हैं, जहां बुलडोजर या कोई भी मशीन नहीं जा सकती है। इसलिए उसका घर बच गया। इसी बीच उमेश पाल मर्डर केस का नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
इसलिए नहीं चल पाया गुड्डू मुस्लिम के यहां बुलडोजर
मोहम्मद गुलाम के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के एक और शूटर गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी बुलडोजर चलना था। लेकिन गुड्डू मुस्लिम का घर चकिया इलाके की संकरी गलियों में हैं, जहां बुलडोजर या कोई भी मशीन नहीं जा सकती है। इसलिए उसका घर बच गया। इसी बीच उमेश पाल मर्डर केस का नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
सामने आया हमले का नया वीडियो
इस वीडियो में उमेश पाल के गनर पर गुड्डू मुस्लिम बम से हमला करता है और बम धमाके के बाद गनर घायल हो कर जमीन पर गिर जाता है। वीडियो में एक लड़की भी भागती हुई दिख रही है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो उमेश पाल की रिश्तेदार है। बम से घायल होने के बाद उमेश पाल के गनर को कुछ लोग एक घर में ले दिख रहे हैं।
यूपी अपराधी लगातार सरेंडर कर रहे
कानून व्यवस्था को लेकर इसी सख्ती का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधी सरेंडर कर रहे हैं। सहारनपुर आज मण्डी थाने में एक अपराधी ने गले में तख्ती लटका कर सरेंडर कर दिया। इस अपराधी का नाम शहजाद उर्फ भूरा है, सहारनपुर में इसका खौफ था, लेकिन अब एनकाउंटर से डर से इस ने थाने में सरेंडर कर दिया। इसके गले में जो तख्ती है उस में लिखा है कि मैं शहजाद आज से अपराध से तौबा करता हूं। शहजाद सहारनपुर के टॉप 10 हिसट्रीशीटर्स में से एक है और उस पर 12 से ज्यादा केस चल रहे हैं।
योगी सरकार के 6 साल के दौरान अब तक हुए एनकाउंटर में 178 अपराधी मारे गए हैं। यूपी पुलिस के मुताबिक
- 2017 में 28 क्रिमिनल एनकाउंटर में मारे गए
- 2018 में 41 अपराधी मारे गए
- 2019 में 34 अपराधी ढेर किए गए
- 2020 में 26 अपराधी मारे गए
- 2021 में भी 26 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए
- 2022 में 14 अपराधी मारे गए
- 2023 में अब तक 9 अपराधी मारे जा चुके हैं
पिछले 6 साल में कुल 10713 एनकाउंटर हुए और 176 अपराधी मारे गए। यानी ऐसा नहीं है कि यूपी में हर अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया जाता है। जो लोग योगी सरकार को ठोको सरकार कहते हैं उनको ये आंकड़े देखने चाहिए। एनकाउंटर के हिसाब से टॉप 3 शहरों की बात करें तो
- मेरठ में 2017 के बाद से अब तक 3152 एनकाउंटर हुए हैं
- मेरठ में हुए कुल एनकाउंटर में 63 अपराधी मारे गए हैं
- मेरठ में हुए एनकाउंटर्स में 1708 अपराधी घायल हुए हैं
- मेरठ में हुई मुठभेड़ों में पुलिस के 401 जवान भी घायल हुए हैं
- दूसरे नंबर पर आगरा है जहां 6 साल में 1844 एनकाउंटर हुए हैं
- आगरा में हुए एनकाउंटर्स में 14 अपराधी मारे गए, 55 पुलिसकर्मी घायल हुए
- तीसरे नंबर पर बरेली है जहां 6 साल में 1497 एनकाउंटर हुए
- इन एनकाउंटर्स में 3410 अपराधी अरेस्ट हुए, 7 मारे गए
- बरेली में 6 साल में 437 अपराधियों के साथ 296 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं
आंकड़े बताते हैं यूपी में क्राइम रेट कम हो रहा है- 2017 में यूपी में मर्डर के 4324 केस दर्ज हुए थे
- 2021में मर्डर के केस घटकर 3717 हो गए
- 2017 में यूपी में रेप के 4246 केस रजिस्टर हुए थे
- 2021 में रेप के 2845 केस दर्ज हुए
- 2017 में चोरी की 60437 घटनाएं हुई थीं
- 2021 में चोरी की 40944 वारदातें हुईं
- 2019 में साइबर क्राइम के 11416 केस थे
- 2021 में 22.2% घटकर 8829 केस हो गए
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लैंड माफिया से निपटने के लिए भी बड़ा काम किया है।
- 2017 में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने एंटी लैंड माफिया टास्क फोर्स बनाई गई
- टास्क फोर्स का काम सरकारी जमीन से माफिया के कब्जे को हटाना था
- अब तक 70 हजार एकड़ से ज्यादा ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा हटाया जा चुका है।
- माफिया से आजाद कराई जमीन पर अस्पताल, स्कूल और गरीबों के लिए घर बनाए गए हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
नोएडा के फेमस पार्क से रात के अंधेरे में 160 नोजल चोरी, लाखों में कीमत; जांच शुरू
बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज.. चार नई रेलवे लाइनों का होगा निर्माण, इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
Delhi AQI: शीतलहर के बीच दिल्ली की आबो-हवा 'बेहद खराब', 349 पहुंचा शहर का AQI
मुजफ्फरपुर में Flipkart के गोदाम में डकैती, 8 मिनट में लाखों लूटकर फरार, गोली लगने से एक की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited