Shahjahanpur में चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, चंद मिनट में तड़पकर मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे में गर्दन फंसने से यूपी पुलिस के सिपाही की गर्दन कट गई, जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई ।

चाइनीज मांझें में गर्दन कटने से सिपाही की मौत

शाहजहांपुर: अजीजगंज क्षेत्र में गर्रा पुल के नजदीक बाइक से ड्यूटी जा रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही की चाइनीज मांझे में गर्दन फंसकर कट गई , जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई । सनसनी फैला देने वाली इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए । सिपाही अमरोहा करने वाला बताया जा रहा है।

अमरोहा के थे शाहरुख

शाहजहांपुर के अभियोजन सेल में पोस्टेड अमरोहा का रहने वाला शाहरुख आज ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला। वह अजीजगंज क्षेत्र में गर्रा पुल के निकट पहुंच ही पाया था कि तभी उसकी गर्दन में चीनी मांझा फंस गया। वह मांझे को निकालने की कोशिश करता। इसी समय दूसरी तरफ से मांझा तेजी से खींच लिया गया, जिससे उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई और खून के फव्वारे उसकी गर्दन से निकलने शुरू हो गए। वह मोटरसाइकिल से जमीन पर गिर गया और 2 मिनट में ही तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई । जब तक लोग उसकी मदद के लिए पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस का कहना है कि चाइनीज मांझें से सिपाही की मौत के बाद पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पूरे जिले में कहीं भी चीनी मांझा बिकता हुआ ना पाया जाए, वरना उनकी खैर नहीं है। सिपाही की मौत के बाद पुलिस विभाग में गम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, सिपाही शाहरुख बहुत मिलनसार था, जिस कारण उसके सहकर्मियों में माहौल गमगीन बना हुआ है। सिपाही के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

End Of Feed