शाहजहांपुर स्टेशन पर हादसा, चलती ट्रेन से उतरते समय गिरी महिला पुलिसकर्मी; प्लेटफार्म पर ही मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय महिला पुलिसकर्मी का बैलेंस बिगड़ गया, वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर घायल हो गई। थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा

शाहजहांपुर: रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से एक महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने रविवार को बताया कि चौक कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मी किरण कटियार (27) शनिवार को विसरा जांच के लिए नमूना जमा कराने के लिए मुरादाबाद गई थीं। दस्तावेज में कुछ कमी के चलते जांच का नमूना जमा नहीं किया जा सका था।

अमृतसर-सुपरफास्ट ट्रेन से गिरी कांस्टेबल

उन्होंने बताया कि महिला सिपाही मुरादाबाद से अमृतसर-सुपरफास्ट ट्रेन से शाहजहांपुर लौट रही थी, लेकिन शाहजहांपुर स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं था। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षी ने चलती ट्रेन से रोजा स्टेशन पर उतरने का प्रयास किया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गिरकर घायल हो गईं।

बिल्हौर की रहने वाली थी मृतका

मीना ने बताया कि कटियार को तत्काल घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जान गंवाने वाली सिपाही मूलरूप से कानपुर जिले के बिल्हौर गांव की निवासी थी। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

End Of Feed