गलत नोटिफिकेशन से यूपी पुलिस की हुई किरकिरी, बयान जारी कर दी सफाई, अखिलेश यादव ने ली चुटकी

UP News: यूपी में लिपिक संवर्ग में संविदा पर भर्ती से संबंधित एक पत्र सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग की गलती से जारी हो गया। इस पर पुलिस विभाग ने सफाई दी है। लेकिन आउटसोर्सिंग से भर्ती की प्रक्रिया पर सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने विभाग और सरकार को घेरा।

अखिलेश यादव

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस का लिपिक संवर्ग में संविदा पर भर्ती के प्रस्ताव से जुड़ा एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र के वायरल होने से सियासत गरमा गई है। विभागीय गलती से जारी हुए पत्र के कारण पुलिस की खूब किरकिरी हुई। पुलिस विभाग की लापरवाही से जारी हुए पत्र पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल खड़े करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। जहां अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कहीं किसी दिन ‘सरकार’ ही आउटसोर्स न कर दे। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले पर सफाई पेश की है।

पुलिस विभाग ने दी सफाई

पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर रखे जाने की व्यवस्था है। इसे लेकर पत्र जारी किया जाना था, लेकिन एक गलती के कारण लिपिक संवर्ग (Clerical Cadre) की संविदा (Contract) पर भर्ती के विचार से संबंधित पत्र जारी हो गया। बता दें कि जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें लिखा है कि पुलिस विभाग में लगातार काम में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लिपिकों की संख्या कम होने से काम प्रभावित हो रहा है। ऑफिसियल काम जल्द पूरा किया जा सके, इसके लिए लिपिकों की भर्ती जल्द किया जाना आवश्यक है। ऐसे में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवाएं लिये जाने पर विचार किया जा रहा है।
End Of Feed