UP News:'द‍िल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआं उठा'...और महिला सिपाही सस्पेंड

यूपी के कासगंज में एक महिला पुलिसकर्मी को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर निलंबित कर दिया गया। महिला सिपाही ने रील में 'द‍िल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआं उठा और आग लग गई'गाने में रील बनाई थी।

वर्दी में रील बनाने पर महिला सिपाही सस्पेंड

कासगंज: यूपी पुलिस रील्स बनाकर सुर्खियां बटोरने में आगे है। कई ब्यूरोक्रेट्स भी सोशल मीडिया पर अक्सरअपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं। इसमें वर्दी में रील बनाने पर कई महिला पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिर चुकी है। लेकिन, ऐसे मामले बीच बीच में आते रहते हैं। ताजा मामला यूपी के कासगंज से आया है, जहां, 'द‍िल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआं उठा और आग लग गई' गाने ने महिला सिपाही की जिंदगी में जहर घोल दिया। उक्त महिला सिपाही को वर्दी में रील बनाकर सोशल मीड‍िया पर वायरल करने पर निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

रील वायरल होते ही सस्पेंड

बुलंदशहर के खुर्जा की रहने वाली आरती सोलंकी दो माह से कासगंज के सहावर थाने में तैनात हैं। आरती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार को एक रील अपलोड होते ही बखेड़ा खड़ा हो गया। ड्यूटी के दौरान आरती हिंदी फिल्म दोस्ताना के गाने 'दिल्लगी ने दी हवा...पर रील बनाई और पोस्ट कर दिया। सोशल मीड‍िया पर रील तेजी से वायरल होने से आरती चर्चा में आ गईं।

मामला एसपी सौरभ दीक्षित के संज्ञान में आया। रील में सिपाही वर्दी पहने हुए है, इसलिए एसपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुएमहिला सिपाही आरती सोलंकी को बुधवार को निलंबित कर दिया। इस संबंध में जांच के आदेश देते हुए महिला सिपाही से जवाब तलब किया गया है।

End Of Feed