UP News: 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को यूपी सरकार की बड़ी सौगात, रोडवेज बसों में मिलेगा मुफ्त यात्रा का मौका

UP News: यूपी में 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं के लिए योगी सरकार ने बड़ी सौगात देने वाली है। इस योजना में 60 से अधिक आयु की महिलाओं को फ्री रोडवेज बस सेवा मिलेगी।

UP Roadways Bus Free Service for Women above 60 Years of Age

यूपी सरकार देगी 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को सौगात, फ्री रोडवेज बसों में सफर का मिलेगा मौका

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये सौगात योगी सरकार के हक में होती है की नहीं, ये तो बात की बात है। फिलहाल, मिलने वाली इस सौगात में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवज बसों में 60 वर्षों से अधिक आयु की सभी महिलाओं मुफ्त में सफर करने का मौका मिलेगा।
इस योजना को शुरू करने के लिए अनुपूरक बजट में योगी सरकार ने 1 करोड़ रुपये प्रतिकर भुगतान का प्रावधान किया है। बता दें कि बीजेपी ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक संकल्प पत्र जारी किया था. जिसमें उन्होंने 60 से अधिक महिलाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा प्रदान करने का वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए अब सरकार तैयारी कर रही है।

कितनी महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ

योगी सरकार द्वारा रोडवेज बसों में फ्री सेवा देने की इस योजना से अनुमान लगाया जा रहा है कि रोडवेज बसों में यात्रा करने वाली 60 से अधिक उम्र की महिलाओं की संख्या बड़ेगी। अनुमान के अनुसार, एक दिन में करीब 85 हजार महिलाएं लाभांवित हो सकेंगी। खर्च की बात करें तो परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत 250 से 300 करोड़ रुपये सालाना का खर्चा आ सकता है। इसके अलवा 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, आइए जानें क्या है वो व्यवस्था...

100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था

60 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं को फ्री रोडवेज बस सेवा देने के साथ अनुपूरक बजट में योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर नई बसों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था भी की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited