आनंद विहार से UP के लिए नहीं मिलेंगी बसें, इस बस अड्डे पर यात्रियों को करना होगा इंतजार

यूपी रोडवेज अपनी बसों का संचालन आनंद विहार बस अड्डे से जल्द बंद करेगा। अब रोडवेज प्रशासन करीब 400 ट्रिप बसों को अपने कौशांबी बस अड्डे पर ट्रांसफर करने की तैयारी में लगा है। जानें ऐसा क्यों हो रहा है।

UP Roadways

फाइल फोटो

दिल्ली से यूपी जाने वाले यात्रियों की लिए बड़ी खबर है। अब आनंद विहार से प्रदेश के किसी भी शहर जाने के लिए रोडवेज बसें नहीं मिलेगी। यूपी रोडवेज जल्द ही अपनी बसों का संचालन दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से बंद कर देगा। ऐसे में बसों की संख्‍या कम होने से यात्रियों को बड़ी परेशानी होगी। हालांकि, इन बसों को रोडवेज कौशांबी बस अड्डे से चलाएगा। यह फैसला रोडवेज का खर्च कम करने के लिए किया गया है।

1400 से अधिक ट्रिप बसों का आवागमन

फिलहाल, दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से रोजाना रोडवेज की करीब 1400 से अधिक ट्रिप बसों का आवागमन होता है। इसके लिए प्रति ट्रिप बस की एंट्री दिल्ली प्रशासन रोडवेज से 100 रुपये वसूलता है। इस लिहाज से देखा जाए तो प्रति दिन रोडवेज को कई हजार रुपये देना होता है। लिहाजा, इस खर्च को रोडवेज अब कम करने पर प्लान तैयार कर रहा है। इसके लिए जल्द ही शिफ्टिंग का कार्य शुरू हो जाएगा।

कौशांबी बस अड्डे से मिलेंगी बसें

इस फैसले के बाद करीब 400 ट्रिप बसों को रोडवेज अपने कौशांबी बस अड्डे पर ट्रांसफर करने की तैयारी जोरों शोरों से कर रहा है। रोडवेज के संचालन विभाग के मुताबिक, इन बसों को आनंद विहार बस अड्डे से दो चरणों में हटाया जाएगा। इसमें जनवरी से लेकर फरवरी तक यह कार्य पूरा करने का टारगेट रखा गया है। संचालन विभाग को उम्मीद है कि इससे रोडवेज प्रशासन की काफी बचत होगी। इससे प्रति दिन रोडवेज का कई हजार रुपये खर्च भी कम हो सकता है। रोडवेज अपने कौशांबी बस अड्डे पर यात्रियों की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए खर्च करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited