Fatehpur News: यूपी STF ने 41 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल फोर्स STF ने फतेहपुर जिले से 41 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के अनुसार दोनों तस्कर पंजाब के लुधियाना से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश में शराब तस्करी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 41 लाख रुपये की शराब बरामद।
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने फतेहपुर जिले में अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ कर उनके कब्जे से लगभग 41 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपी शराब को लुधियाना (पंजाब) से बिहार ले जा रहे थे।
लुधियाना से बिहार ले जाई जा रही थी शराब
एसटीएफ के बयान के मुताबिक फतेहपुर जिले के जहानाबाद इलाके में एसटीएफ कर्मियों ने बुधवार को एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उस पर लदे कपड़ों के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। इस मामले में दो तस्करों साहिल और तसलीम को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की कीमत 41 लाख रुपये बतायी जाती है। पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने एसटीएफ को बताया कि अंबाला का अतुल मिश्रा उर्फ गुड्डू पंजाब, बिहार और हरियाणा से शराब तस्करी का गिरोह चलाता है। उन्होंने बताया कि बरामद की गई शराब लुधियाना से बिहार ले जाई जा रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited