UP Weather: यूपी में ठंड का सितम जारी, इन जिलों में घने कोहरे का Alert; जानें आज का मौसम

UP Weather: यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। भले ही पश्चिम हवाओं के रुख बदलने से शीतलहर से राहत मिली है, लेकिन कोहरा अभी भी यूपी में लोगों को सता रहा है। बीते दो दिनों से कोहरे का कहर फिर से बरस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के करीब 27 जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना है-

UP Weather

आज का मौसम

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। घने कोहरे का कहर लोगों को सता रहा है। जहां एक ओर पश्चिम हवाओं के रुख बदलने से लोगों को शीतलहर से हल्की राहत का एहसास हुआ है। वहीं बीते दो दिनों से कोहरा जमकर अपना कहर बरसा रहा है। विभाग ने राज्य के तराई वाले 27 जिलों में कोहरा छाए रहने के आशंका जताई है।

कैसा रहेगा आज का मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी के सहारनपुर, अमरोहा, मेरठ सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि, शीतलहर को लेकर फिलहाल को अलर्ट जारी नहीं किया गया है। विभाग ने 27 जिलों में कोहरा छाए रहने के आसार जताए हैं।

ये भी जानें- Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का अनोखा खेल, रातें गर्म और दिन ठंडे; जानें क्या है ताजा अपडेट

इन जिलों में पड़ेगा घने कोहरे का कहर

मौसम विभाग के अनुसार, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, पीलीभीत महाराजगंज, गोंडा, बरलरामुर, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, सहारनपुर,शामली, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेलीऔर शाहजहांपुर में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

इन जिलों का गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के बाराबंकी, कानपुर, इटावा, गोरखपुर, बहराइच, सुलतानपुर, अयोध्या, फुर्सतगंज सहित कई जिलों में तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। झांसी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, का तापमान करीब 6 से 7 डिग्री तक नीचे जाने के आसार हैं। साथ ही इन जिलों में घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited