UP Weather: यूपी में ठंड का सितम जारी, इन जिलों में घने कोहरे का Alert; जानें आज का मौसम

UP Weather: यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। भले ही पश्चिम हवाओं के रुख बदलने से शीतलहर से राहत मिली है, लेकिन कोहरा अभी भी यूपी में लोगों को सता रहा है। बीते दो दिनों से कोहरे का कहर फिर से बरस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के करीब 27 जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना है-

आज का मौसम

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। घने कोहरे का कहर लोगों को सता रहा है। जहां एक ओर पश्चिम हवाओं के रुख बदलने से लोगों को शीतलहर से हल्की राहत का एहसास हुआ है। वहीं बीते दो दिनों से कोहरा जमकर अपना कहर बरसा रहा है। विभाग ने राज्य के तराई वाले 27 जिलों में कोहरा छाए रहने के आशंका जताई है।

कैसा रहेगा आज का मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी के सहारनपुर, अमरोहा, मेरठ सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि, शीतलहर को लेकर फिलहाल को अलर्ट जारी नहीं किया गया है। विभाग ने 27 जिलों में कोहरा छाए रहने के आसार जताए हैं।

End Of Feed