UP weather today: यूपी में फिर बारिश के आसार! सूरज ने बढ़ाई तपिश, डॉक्टरों ने चेताया, जानें कैसा रहेगा मौसम

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: यूपी में आने वाले दिनों में बारिश का अनुमान है। हालांकि, तापमान में वृद्धि से दिन में गर्मी का एहसास होगा। उधर, डॉक्टरों ने बदलते मौसम में स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी दी है। तो आइये जानते हैं कि आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega

यूपी मौसम हालचाल

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: यूपी के विभिन्न हिस्सों में मौसम साफ नजर आ रहा है। पिछले दिनों तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि पर लगाम लगने के बाद ठंड बरकरार है। अभी दिन में हवाएं तेज गति से बह रही हैं। इस कारण सुबह-शाम सर्दी का एहसास हो रहा है। हालांकि, दिन में तेज धूप भी निकल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मौसम साफ रहेगा। लेकिन, 11 से 13 मार्च तक फिर बारिश के हालात बन रहे हैं। तो आइये जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम किस ओर करवट लेगा।

इन शहरों में मौसम शुष्क

यूपी में मौसम साफ नजर आ रहा है। हालांकि, पहाड़ों में जारी बर्फबारी के असर से सर्द का एहसास कायम है। दिन में सर्द हवाएं बह रही हैं, जिससे गलन महसूस हो रही है। मौसम में नमी की वजह से लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और सहारनपुर समेत कई शहरों में खुशनुमा एहसास हो रहा है। हालांकि, आसमान में सूर्य की मौजदूगी से राहत है। दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का भी एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 मार्च को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा रही है। यही क्रमवार सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, जिससे आने वाले दिनों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जाएगा। कुल मिलाकर अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाले हैं। अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी बहेंगी, जिससे ठंडी प्रतीत होती रहेगी।

कोरोना पॉजिटिव हो रहे लोग

फिलहाल, गर्म कपड़े अलमारी में रखने का समय नहीं है। अभी सुबह शाम पड़ रही ठंड आपको बीमार कर सकती है। इसको लेकर डॉक्टरों ने भी चेतावनी जारी की है। चिकित्सकों का कहना है कि शाम-सुबह कपड़े पहनने से परहेज न करें। वरना ये लापरवाही भारी पड़ सकती है। मौसम में उतार चढ़ास से सर्दी,जुकाम और बुखार के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। उधर, बिहार में ऐसे लक्षण होने पर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। खासकर, लोग पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। उधर, पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को बढ़ा नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों की रबी की खेत पर खड़ी तिलहन की फसलों को भारी नुकसान भी हुआ है। इस वक्त रबी की फसलों में सरसों पक रही है और गेहूं में बालियां निकल रही हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में फिर बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आज का मौसम 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत

महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध लोगों से छिपती दिखी Viral Girl

महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl

Bihar Weather Today बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम

Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम

Rajasthan Weather Today राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited