UP Roadways Bus Fare: यूपी रोडवेज की बसों में सफर हुआ महंगा, बढ़ गया है किराया; जानें पूरी डिटेल

UP Roadways Bus Fare: यूपी की रोडवेज (UPSRTC) बसों में रोजाना 14 लाख यात्री सफर करते हैं। ऐसे में किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने से रोडवेज की आय में करीब 2.5 करोड़ रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। यह सालाना 30 करोड़ रुपये से अधिक होगा। इससे अब बसों का मेंटेनेंस हो सकेगा और अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन भी समय पर मिल सकेगा।

यूपी रोडवेज का बढ़ गया किराया

UP Roadways Bus Fare: यूपी में योगी सरकार ने रोडवेज (UPSRTC) की बसों से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है। सरकार ने यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया है।

कितना बढ़ा किराया

यूपी रोडवेज की बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ाया गया है। बढ़ा हुआ किराया सोमवार रात से लागू कर दिया गया है। इससे रोडवेज को सालाना 30 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा। इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू की ओर से सोमवार शाम आदेश जारी किया गया है।

रखा गया था प्रस्ताव

दरअसल, 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक हुई थी, जिसमें रोडवेज बसों और ऑटो के किराए को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।परिवहन निगम की ओर से साधारण बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया। जिसके बाद सोमवार को आदेश जारी कर बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है।

End Of Feed