Murder In Baghpat: विधवा भाभी के लिए हत्या, अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट; जानिए पूरा मामला

बागपत में दो बड़े भाइयों ने मिलकर अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक छोटे भाई की शादी से नाराज भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया-

बागपत में बड़े भाइयों ने छोटे भाई की हत्या की

Murder In Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गुराना गांव में एक युवक की शादी से कथित तौर पर नाराज उसके दो बड़े भाइयों ने उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मामला बीते शक्रवार की है। रात करीब 10 बजे पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस बात से यशवीर के दोनों बड़े भाइयों ने उदयवीर और ओमवीर नाराज थे और उन्होंने यशवीर की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

विधवा भाभी के लिए भाई की हत्या

पुलिस से मिली जानाकारी के मुताबिक बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे थाना बड़ौत पुलिस को गांव गुराना में एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला की मृतक का नाम यशवीर (32) है। उसके पिता का नाम ईश्वर है।

End Of Feed