Ballia: शादी का झांसा देकर 19 साल की युवती से रेप, मामला दर्ज; आरोपी की तलाश जारी

बलिया में एक 19 साल की लड़की से शादी का झांसा देकर बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं-

प्रतिकात्मक तस्वीर

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 19 वर्षीय एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसके गांव के ही एक युवक द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। मामला बैरिया थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की मां ने पुलिस में इस घटना की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

शादी का झांसा देकर बलात्कार

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय युवती के साथ उसके गांव के ही रहने वाले रोहित कुमार ने शादी का झांसा देकर बार-बार बलात्कार किया और फिर शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती की मां ने इसकी सूचना पुलिस में दी और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

End Of Feed