Lucknow News: टेढ़ी पुलिया चौराहा बना खालसा चौक, सीएम योगी ने याद किया सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान
Lucknow News: लखनऊ आलमबाग में खालसा चौक के लोकार्पण समारोह में यूपी के सीएम योगी शामिल हुए। पहले इस चौक को टेढ़ी पुलिया चौराहा के नाम से जाना जाता था। चौक के लोकार्पण में सीएम ने सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान का जिक्र भी किया।
लखनऊ में खालासा चौक का सीएम योगी ने किया लोकार्पण
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के आलमबाग में वह खालसा चौक का लोकार्पण में शामिल हुए। टेढ़ी पुलिया चौराहा के नाम से जाने वाले इस स्थान को अब खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यान के हाथों खालसा चौक का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में सीएम ने लोगों को बधाई दी और आने वाले अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी।
लोकार्पण समारोह में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री परमिंदर सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान राजेंद्र सिंह बग्गा, प्रधान गुरुद्वारा शंकर नगर आलमबाग सहिस सिख समाज के कई लोग शामिल थे। लोकार्पण कार्यक्रम में लोगी काफी भीड़ थी।
लोकार्पण समारोह के अपने संबोधन में उन्होंने गुरु गोविंद सिंह महाराज के बारे में बात करनी शुरू की। सीएम ने कहा कि भारत के धर्म और संस्कृति की रक्षा करने के लिए 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं द्वारा किए त्याग और बलिदान हम सभी को देश और धर्म की रक्षा करने की प्रेरणा प्रदान करता है। सीएम योगी ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराने ट्विटर) पर लोकार्पण समारोह का एक विडियो भी शेयर किया है, जो आपके लिए नीचे दिया गया है।
इशारों में सपा पार्टी पर किए कटाक्ष
सीएम योगी ने अपने संबोधन में सपा सरकार के कार्यकाल दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई इफ्तार पार्टी पर इशारों-इशारों में कटाक्ष साधे। उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में अन्य प्रकार से आयोजन किए जाते थे, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया था। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रमों सहभागी बनने के अवसर की चर्चा की।
आने वाले कार्यक्रम
बता दें कि 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है, 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है और अगले महीने यानी दिसंबर की 26 तारीख को बीरबाल दिवस मनाया जाएगा। सीएम योगी ने अपने संबोधन में उन्होंने इतिहास पर गौरव की अनुभूति महसूस करने की बात कही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 18 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): गैस चैंबर में बदला दिल्ली-एनसीआर, 500 के पार हुआ राजधानी का एक्यूआई, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में प्रदूषण का हाल
Gold Price Today in Mumbai, 18 Nov-24: मुंबई में आज सोने के दाम में उछाल, जानें चांदी के क्या हैं रेट?
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार, एक महीना पहले हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका था शव
बिहार में डॉक्टरों की लापरवाही, शव की आंख गायब; अस्पताल ने चूहों को ठहराया दोषी
30 से 40 सिगरेट प्रति दिन... इतनी 'काली' हुई दिल्ली की हवा, AQI 500 के पार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited