Lucknow News: टेढ़ी पुलिया चौराहा बना खालसा चौक, सीएम योगी ने याद किया सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान
Lucknow News: लखनऊ आलमबाग में खालसा चौक के लोकार्पण समारोह में यूपी के सीएम योगी शामिल हुए। पहले इस चौक को टेढ़ी पुलिया चौराहा के नाम से जाना जाता था। चौक के लोकार्पण में सीएम ने सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान का जिक्र भी किया।
लखनऊ में खालासा चौक का सीएम योगी ने किया लोकार्पण
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के आलमबाग में वह खालसा चौक का लोकार्पण में शामिल हुए। टेढ़ी पुलिया चौराहा के नाम से जाने वाले इस स्थान को अब खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यान के हाथों खालसा चौक का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में सीएम ने लोगों को बधाई दी और आने वाले अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी।
लोकार्पण समारोह में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री परमिंदर सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान राजेंद्र सिंह बग्गा, प्रधान गुरुद्वारा शंकर नगर आलमबाग सहिस सिख समाज के कई लोग शामिल थे। लोकार्पण कार्यक्रम में लोगी काफी भीड़ थी।
लोकार्पण समारोह के अपने संबोधन में उन्होंने गुरु गोविंद सिंह महाराज के बारे में बात करनी शुरू की। सीएम ने कहा कि भारत के धर्म और संस्कृति की रक्षा करने के लिए 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं द्वारा किए त्याग और बलिदान हम सभी को देश और धर्म की रक्षा करने की प्रेरणा प्रदान करता है। सीएम योगी ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराने ट्विटर) पर लोकार्पण समारोह का एक विडियो भी शेयर किया है, जो आपके लिए नीचे दिया गया है।
इशारों में सपा पार्टी पर किए कटाक्ष
सीएम योगी ने अपने संबोधन में सपा सरकार के कार्यकाल दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई इफ्तार पार्टी पर इशारों-इशारों में कटाक्ष साधे। उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में अन्य प्रकार से आयोजन किए जाते थे, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया था। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रमों सहभागी बनने के अवसर की चर्चा की।
आने वाले कार्यक्रम
बता दें कि 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है, 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है और अगले महीने यानी दिसंबर की 26 तारीख को बीरबाल दिवस मनाया जाएगा। सीएम योगी ने अपने संबोधन में उन्होंने इतिहास पर गौरव की अनुभूति महसूस करने की बात कही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
BPSC Protest: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं बीपीएससी के प्रदर्शनकारी छात्र
Kumbh Fire Incident: महाकुंभ में सिलेंडर की जांच होगी जरूरी, गड़बड़ी मिली तो..., आग की घटना से प्रशासन अलर्ट
झारखंड मनी लॉन्ड्रिंग केस: चर्चित IAS पूजा सिंघल का निलंबन वापस; जेल में कटे 28 महीने
Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट बड़ी कार्रवाई, 1.16 करोड़ का सो-1.36 करोड़ का हीरा बरामद; बॉडी में छिपाकर लाए धातुएं
Maha Kumbh 2025: एक साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएगी योगी कैबिनेट, 54 मंत्रियों को गई कॉल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited