Lucknow News: टेढ़ी पुलिया चौराहा बना खालसा चौक, सीएम योगी ने याद किया सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान

Lucknow News: लखनऊ आलमबाग में खालसा चौक के लोकार्पण समारोह में यूपी के सीएम योगी शामिल हुए। पहले इस चौक को टेढ़ी पुलिया चौराहा के नाम से जाना जाता था। चौक के लोकार्पण में सीएम ने सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान का जिक्र भी किया।

लखनऊ में खालासा चौक का सीएम योगी ने किया लोकार्पण

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के आलमबाग में वह खालसा चौक का लोकार्पण में शामिल हुए। टेढ़ी पुलिया चौराहा के नाम से जाने वाले इस स्थान को अब खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यान के हाथों खालसा चौक का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह में सीएम ने लोगों को बधाई दी और आने वाले अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी।

लोकार्पण समारोह में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री परमिंदर सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान राजेंद्र सिंह बग्गा, प्रधान गुरुद्वारा शंकर नगर आलमबाग सहिस सिख समाज के कई लोग शामिल थे। लोकार्पण कार्यक्रम में लोगी काफी भीड़ थी।

लोकार्पण समारोह के अपने संबोधन में उन्होंने गुरु गोविंद सिंह महाराज के बारे में बात करनी शुरू की। सीएम ने कहा कि भारत के धर्म और संस्कृति की रक्षा करने के लिए 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं द्वारा किए त्याग और बलिदान हम सभी को देश और धर्म की रक्षा करने की प्रेरणा प्रदान करता है। सीएम योगी ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराने ट्विटर) पर लोकार्पण समारोह का एक विडियो भी शेयर किया है, जो आपके लिए नीचे दिया गया है।

End Of Feed