यूपी के मुजफ्फरनगर में लावारिस कार में मिली युवती की लाश, प्रेम प्रसंग में की गई हत्या
Muzaffarnagar Crime: हिमांशी के पति विनीत का आरोप है कि मृतक हिमांशी के मामा और उसके बच्चों ने हिमांशी की सारी प्रॉपर्टी बिक़वाकर उसके पैसे और ज्वेलरी हड़प ली थी। जिसको लेकर हिमांशी और उसके मामा के परिवार में विवाद भी हुआ था।
मुजफ्फरनगर में कार में मिली युवती की लाश।
Muzaffarnagar Crime: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई। जब एक गांव के बाहर खड़ी लावारिस कार में एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है की युवती की गोली मारकर हत्या कर शव को कार में ठिकाने लगाया गया था।
जानकारी के मुताबिक, खतौली कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रसूलपुर में एक 28 वर्षीय युवती हिमांशी की उसके मामा भरतवीर के परिजनों ने गोली मारकर हत्या कर शव को कार में डालकर गांव के बाहर छोड़ दिया है। घटना की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, जहां टीम ने चप्पे चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
परिवार में इकलौती थी हिमांशी
बताया जा रहा है हिमांशी अपने परिवार में एकलौती थी और कुछ समय पहले हिमांशी के पिता की मृत्यु भी हो गई थी। जिसके बाद हिमांशी ने विनीत नाम के एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली थी। बताया जा रहा है कि हिमांशी और विनीत की कोर्ट मैरिज के बाद उनके परिवार वाले उनकी शादी को लेकर राजी हो गए थे और 12 नवंबर को उनकी शादी होनी थी।
मामा से प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक हिमांशी अपने मामा भारतवीर के यहां रहती थी। हिमांशी के पति विनीत का आरोप है कि मृतक हिमांशी के मामा और उसके बच्चों ने हिमांशी की सारी प्रॉपर्टी बिक़वाकर उसके पैसे और ज्वेलरी हड़प ली थी। जिसको लेकर हिमांशी और उसके मामा के परिवार में विवाद भी हुआ था। विनीत का आरोप है कि इसी के चलते हिमांशी की हत्या की गई है। आलाधिकारियों की माने तो मृतक हिमांशी के मामा का परिवार मौके से फरार है जिनकी तलाश कर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
दिल्ली ही नहीं झारखंड-बिहार में भी बिगड़ी हवा, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
दक्षिणी केरल में भारी बारिश, यूपी-बिहार में बादलों की आवाजाही शुरू, कई राज्यों में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास
फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, तीर्थ यात्रियों से भरी बस कैंटर से टकराई, तीन की मौत
NH-163 को मिलेगी रफ्तार, रामगंगा डबल लेन ब्रिज का जल्द होगा निर्माण; UP के इन जिलों को होगा सीधा फायदा
खेलों में लेकर आएं मेडल, बिहार सरकार करेगी मालामाल; मिलेगा 'बिहार खेल सम्मान'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited