Etah में ट्रैक्टर और कार में टक्कर, 3 लोगों की मौत, अन्य घायल
एटा जिले से एक मामला सामने आया है, जिसमें रिजोर थाना क्षेत्र में गंगा दशहरा के मौके पर सोरो घाट से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की एक ट्रैक्टर से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

एटा में ट्रैक्टर और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत
Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक मामला सामने आया है, जिसमें रिजोर थाना क्षेत्र में गंगा दशहरा के मौके पर सोरो घाट से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की एक ट्रैक्टर से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, एटा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ऑल्टो कार और ट्रैक्टर में टक्कर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना रिजोर क्षेत्र के एटा-शिकोहाबाद मार्ग स्थित ईशन नदी के पास स्थित पुलिया के निकट एक ऑल्टो कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं सरला (60) और उनकी पुत्रवधू पिंकी सिंह (35) तथा गिरीश सिंह की मौत हो गई और गोविंद तथा दया गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, एटा में भर्ती कराया गया है।
ये भी जानें- Farrukhabad Accident: फर्रुखाबाद सड़क हादसे में संत बब्बा गुरु समेत 2 लोगों की मौत, एक घायल
हादसे में 3 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि सरला और पिंकी रिश्ते में सास-बहू थीं तथा नेहरु पैलेस शिकोहाबाद की निवासी थी। यह लोग कार से सोरो गंगा घाट पर गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने आये थे। सिंह ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

अब घाटे का सौदा नहीं रहा सूरजकुंड मेला, इस साल सरकार की छप्परफाड़ कमाई हुई

मुंबई एयरपोर्ट पर फिर पकड़ी गई सोने की तस्करी, 8.47 करोड़ का गोल्ड किया गया जब्त, 5 लोग अरेस्ट

दुग्ध उत्पादकों की बल्ले-बल्ले, हिमाचल में बढ़े दूध के दाम, अब इतने रूपये में बेचा जाएगा गाय-भैंस का दूध

DTC बस में अब खुल्ले पैसों की चिंता नहीं, अब मेट्रो कार्ड से लें टिकट

आज का मौसम, 17 March 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, हिमाचल में बारिश के आसार, झारखंड समेत देश के इन हिस्सों में बढ़ रहा गर्मी का सितम, लू का भी अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited