हत्या या सुसाइड? संदिग्ध हालात में मिला व्यक्ति का शव; जानें पूरा मामला
गोंडा जिले में पुलिस ने शनिवार सुबह 40 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। अधिकारी ने बताया कि शव से थोड़ी दूर सड़क पर एक मोटर साइकिल भी मिली है, जो बस्ती जिले के रुदौली थाना क्षेत्र के शादीकला रुद्रपुर गांव के रहने वाले रामलगन चौधरी के नाम पर रजिस्टर है-
प्रतीकात्मक तस्वीर
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने शनिवार सुबह 40 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र की मनकापुर रोड पर स्थित सिरसा फार्म के पास का है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह हत्या का मामला है। शव पर कई जगह धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। दूर सड़क पर एक मोटर साइकिल भी मिली, जो बस्ती जिले के रुदौली थाना क्षेत्र के शादीकला रुद्रपुर गांव के रहने वाले रामलगन चौधरी के नाम पर रजिस्टर है।
सड़क किनारे मिली लाश
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस को नवाबगंज थाना क्षेत्र की मनकापुर रोड पर स्थित सिरसा फार्म के पास सड़क किनारे खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस और फारेंसिक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने मौके से साक्ष्य संकलित किए। अधिकारी ने बताया कि शव से थोड़ी दूर सड़क पर एक मोटर साइकिल भी मिली, जो बस्ती जिले के रुदौली थाना क्षेत्र के शादीकला रुद्रपुर गांव के रहने वाले रामलगन चौधरी के नाम पर पंजीकृत है।
पुलिस कर रही जांच
उन्होंने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि मृतक बस्ती जिले का निवासी है और उसकी हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया गया है। अधिकारी ने बताया कि शव पर कई जगह धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि शिनाख्त के लिए बस्ती जिले की पुलिस को मृतक का हुलिया भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited