Ballia में 9 साल की बच्ची के साथ रेप, युवक को 25 साल की कैद

बलिया में करीब तीन साल पहले नौ वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने के जुर्म में 28 वर्षीय युवक को 25 साल के कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक गांव की रहने वाली नौ साल की बच्ची के साथ शनि राजभर ने 31 मई 2021 को उसके घर में उसके साथ बलात्कार किया था।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ballia: बलिया से एक खबर सामने आई है, जहां जिले एक अदालत ने करीब तीन वर्ष पहले नौ वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने के जुर्म में 28 वर्षीय युवक को 25 साल के कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार मामला साल 2021 का है। जब एक युवक ने एक 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था। घटना के बारे में पता चलने पर शिकायत दर्ज की गई थी। अब जाकर इस पर फैसला लिया गया है।

9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देव रंजन वर्मा ने रविवार को बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश प्रथमकांत की अदालत ने शनिवार को मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी शनि राजभर को दोषी करार देते हुए 25 वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई और उसपर 36 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

End Of Feed