मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, छत गिरने से 70 साल के बुजुर्ग की मौत, देखें Video

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पड़ोस की छत गिरने से एक 70 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है-

old man

मुजफ्फरनगर में छत गिरने से बुजुर्ग की मौत

घर या छत की दीवारें सुरक्षा के लिए बनाई जाती है। लेकिन, यूपी के मुजफ्फरनगर में एक दीवार ही किसी की जान की दुश्मन बन गई। जी हां, मुजफ्फरनगर में पड़ोस की एक छत गिरने से एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। व्यक्ति अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी अचानक से सामने वाले घर के छत पर बनी दीवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई। जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार वाले तुरंत अस्पताल लेकर गए। भर्ती कराया। लेकिन, उपचार के दौरान मौत हो गई।

छत गिरने से 70 साल के बुजुर्ग घायाल

आपको बता दें कि इस घटना की सारी वीडियो पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वहीं अभी तक इसे लेकर अभी तक मृत व्यक्ति के परिवार द्वारा किसी भी तरह की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। जबकी, आलाधिकारियों का कहना है कि अगर परिजनों द्वारा किसी भी तरह की कोई शिकायत की जाएगी, तो उसके आधार पर इस मामले को लेकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

इलाज के दौरान मौत

दरसअल, मामला ककरौली थाना क्षेत्र के ककरौली गांव का है। जहां मंगलवार की देर शाम एक 70 वर्षीय बुजुर्ग हाजी नफीस कुरेशी अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। उसी दौरान सामने वाले घर की छत पर बनी दीवार अचानक से बुजुर्ग व्यक्ति ऊपर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - करंट लगने पर मासूम की मौत, पति-पत्नी में विवाद, पिता पर हत्या का आरोप

सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल

जानकारी देते हुए सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जो अपने घर के बाहर बैठे हुए हैं। उनके ऊपर छत गिर गई है। जिससे वह घायल होते हुए दिख रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना ककरोली में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। अगर इसमें किसी पक्ष के द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो उस संबंध में आगे विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित करी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited