UP News: 19575 करोड़ से होगा यूपी रेलवे का विकास, कई रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
UP News: उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास किया जा रहा है। रेलवे के इस विकास के लिए 19,575 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस विकास में कई रेल लाइनों और स्टेशनों का विकास किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश रेलवे लाइन का विकास
UP News: उत्तर प्रदेश में रेलवे विकास को लेकर तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में पर्यटकों के बढ़ते हुए आगमन को देखते हुए रेलवे विकास का बड़ा फैसला लिया गया है। इसमें कई स्टेशनों के बीच दूसरी रेल लाइन बिछाने, नई रेल लाइन, दोहरीकरण और तीसरी रेल लाइन के साथ रेलवे स्टेशनों का विकास भी शामिल होगा। रेलवे के इस विकास से रेल लाइन की क्षमता बढ़ेगी और यातायात भी व्यवस्था भी दुरुस्त होगी।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के विकास के लिए 19,575 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बता दें कि रेलवे के इस विकास में अयोध्या धाम रेलवे लाइन और स्टेशन का विकास भी शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से अयोध्या धार रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी अन्य शहरों के साथ की जाएगी, ताकि शहर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाजनक यात्रा का मौका प्राप्त हो सके।
यूपी के 157 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
उत्तर प्रदेश के रेलवे विकास के दौरान अयोध्या के 5 रेलवे स्टेशन नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के कुल 157 स्टेशनों का विकास किया जाएगा। अमृत विकास भारत के अंतर्गत इन स्टेशनों का विकास किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष यूपी के करीब 1978 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाता है।
यूपी 2024-25 रेलवे बजट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेलवे के विकास के लिए 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपये के बजट आवंटित किया जा सकता है। उन्होंने रेल भवन में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए रेल बजट, विकास और रेल परियोजनाओं से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने 10 वर्षों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited