UP News: उत्तर प्रदेश में ठेके पर उठेंगे बस अड्डे, रोडवेज को मिलेगी तय राशि

UP News: उत्तर प्रदेश में अब बस अड्डे भी ठेके पर दिए जाएंगे, जिसकी तय राशि यूपी रोडवेज को दी जाएगी। परिवहन निगम को इस योजना के माध्यम से नुकसान नहीं होगा।

Uttar Pradesh Roadways bus Stand Will be Given on Contract at Fixed Amount

अब यूपी के बस अड्डे भी ठेके पर उठाए जाएंगे

UP News: उत्तर प्रदेश में अब बस अड्डे भी ठेके पर उठाए जाएंगे। इसके बदले में यूपी रोडवेज को एक तय धनराशि दी जाएगी। इन बस अड्डों को किसी एक व्यक्ति, संस्थान को दिया जाएगा। किसी एक व्यक्ति और संस्थान को ठेका देने के बाद बस अड्डे पर स्थिति दुकानों के टेंडर वही करवाएंगे।

हाल ही में हुई बोर्ड की बैठक में बस अड्डों को ठेके पर देने के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस प्रस्ताव के अनुसार, पूरा बस स्टेंड ही कॉन्ट्रैक्ट पर दिया जाएगा। इससे बार-बार टेंडर देने की झंझट खत्म हो जाएगी। रोडवेज के 20 जोन के 302 बस अड्डों पर आने वाले हजारों यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी। ये योजना मुख्य तौर पर इन यात्रियों के आराम के लिए ही तैयार की जा रही है।

बस स्टेशन पर कई दुकानें है खाली

फिलहाल यूपी के कई बस अड्डों पर दुकानें बंद पड़ी है, क्योंकि ये दुकानें किराए पर नहीं चढ़ पा रही है। दुकानों के खाली होने के कारण लोगों को अच्छा खानपान नहीं मिल पाता है। इन दुकानों और कैंटीनों के खाली होने के कारण रोडवेज को लाखों का नुकसान झेलना पड़ता है, लेकिन इस नई योजना के तहत अब ये परेशानी खत्म हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, रोडवेज के पास 300 से अधिक बस स्टेशन है। इसमें 249 बस स्टेशन अपने स्वामित्व वाले है तो वहीं 51 किराए पर है। इन सभी बस अड्डों पर लोगों के लिए शौचालय, पीने के पानी की सुविधा, समयसारिणी डिसप्ले, सार्वजनिक संबोधन प्रणाली, पंखे, बैठने के लिए सीट, लाइट्स और अन्य कुछ सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन इन सब में खानपान की कोई सुविधा नहीं थी।

नुकसान से बचने का किया उपाय

बोर्ड की बैठक में परिवहन निगम को होने वाले नुकसान से बचने का उपाय निकाला है। इसमें संगठन, संस्थान और व्यक्ति बस स्टेशन को एक साथ ठेके पर ले सकते हैं। ऐसे में बस अड्डे और वहां स्थित दुकान भी ठेके में शामिल होंगी, जिस व्यक्ति, संगठन या संस्थान को बस अड्डा ठेके पर दिया जाएगा वो दुकानें का टेंडर का काम अपने अनुसार दे सकते हैं। रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि इससे परिवहन निगम को नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited