Sultanpur: कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 टीमों ने काबू पाया

वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर रविवार की रात हड़कंप मच गया। दरअसल, यहां मालगाड़ी से लदी एक ट्रेन में आग लगी गई। जब मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ उठता देखा गया। दमकल विभाग के दल ने छह वाहनों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी गिरवर प्रसाद ने बताया कि मालगाड़ी में कोयला लदा था।

मालगाड़ी से लदी ट्रेन में लगी आग

Sultanpur: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर रविवार की रात हड़कंप मच गया। दरअसल, यहां मालगाड़ी से लदी एक ट्रेन में आग लगी गई। जब मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ उठता देखा गया। तो इसे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जिसके बाद दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोयल से लदी यह मालगाड़ी बनारस से पानीपत जा रही थी।

कोयले से लगी मालगाड़ी में लगी आग

आपको बता दें कि तत्काल मालगाड़ी को सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया, जहां दमकल विभाग के दल को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया। सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन के अधीक्षक वी. के. गुप्ता ने बताया कि मालगाड़ी बनारस से पानीपत जा रही थी। सुल्तानपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों को मालगाड़ी की बोगी में से धुआं उठता दिखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित किया।

End Of Feed