यूपी में टीचर्स की बल्ले-बल्ले, इंटरनेट का खर्चा देगी सरकार; मिलेंगी और भी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को इंटरनेट के लए हर महीने 200 रुपये दिए जाएंगे। स्कूल की डीजी कंचन वर्मा ने बुधवार को इसके लिए आदेश जारी किए हैं। आइए जानते हैं इंटरनेट और सिम की सुविधा किन लोगों को दी जाएगी-

यूपी में हर महीने शिक्षकों को मिलेंगे 200 रुपये

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब शिक्षकों को इंटरनेट के लिए 200 रुपये दिए जाएंगे। स्कूल की डीजी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। ये रुपये सिर्फ उन शिक्षकों को दिए जाएंगे, जिनको टैबलेट दिए गए हैं। वहीं इन टैबलेट्स के इस्तेमाल के लिए सिम कार्ड भी दिए जाएंगे। हालांकि, इन इन सिमों को चयन स्थानीय स्तर पर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी के आधार पर किया जाएगा।

शिक्षकों को हर माह मिलेंगे 200 रुपये

उत्तर प्रदेश में अब बेसिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षकों को इंटरनेट के लिए हर महीने 200 रुपये दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा की डीजी कंचन वर्मा ने बुधवार को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिये हैं। इस रुपयों का इस्तेमाल यहां प्राइमरी स्कूलों, अपर प्राइमरी स्कूलों और कम्पोजिट विद्यालयों के लिए किया जा रहा है। यहां टैबलेट्स को चलाने के लिए लिए सिम कार्ड के साथ ही इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी।

End Of Feed