Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार, Red Alert जारी, जानें आज और कल कैसा रहेगा मौसम

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के बाद लगातार तेज बारिश हो रही है। वहीं उत्तराखंड के कई जिलों में भारी तो कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। कल शुक्रवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई। वहीं विभाग ने 6 और 7 जुलाई को कई इलाकों भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई है। आइए जानें मौसम का हाल-

उत्तराखंड का मौसम

मुख्य बातें
  • उत्तराखंड का मौसम
  • Red Alert जारी
  • 6 से 7 जुलाई को भारी बारिश के आसार

Uttarakhand Weather Update: देश भर में मॉनसून की दस्तक के बाद झमाझम बारिश हो रही है। कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां मॉनसून की बारिश से हाल बेहाल है। इन राज्यों में मॉनसून की बारिश के साथ ही तेज आंधी और तूफान भी आया है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश को देखते हुए नदियों और तालाबों और झरनों से दूर रहने की सलाह दी है। उत्तराखंड में शुक्रवार 5 जुलाई को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई है। वहीं विभाग ने आज भी यहां तेज बारिश के आसार जताए हैं। विभाग ने बताया कि आज और कल 6 जुलाई को कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जानें आज और कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटे के लिए एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार 6 और 7 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग के मुताबिक कुमाऊं क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में इन दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में तेज और हल्की बारिश देखने को मिलेगी। उत्तराखंड के चमौली,कुमाऊं , पौड़ी में 7 तारीख को इन जिलों में भारी बारिश होगी।

End Of Feed