Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश का कहर, तेज बहाव में बहा युवक; एक लापता

उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश के कहर से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से यहां नदी-नाले ऊफान पर हैं। मंगलवार शाम यहां पानी के तेज बहाव में बाइक पर सावर एक व्यक्ति पानी में बह गया-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश के कहर से जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है। अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण नाले में पानी के तेज बहाव में एक युवक बह गया, जबकि एक अन्य लापता हो गया। नैनीताल जिले के कोटाबाग में मंगलवार देर शाम फतेहपुर की घटना है, जहां नाले में पानी के तेज बहाव के कारण मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति बह गया। राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तलाश अभियान प्रारंभ किया और कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया।
बाइक पर सवार तेज बहाव में बहा
मृतक की पहचान रामनगर के क्यारी गांव के मनीष सती (29) के रूप में की गयी है। एक अन्य घटना में देहरादून जिले के पुरुकुल गांव के पास नदी में एक युवक बह गया जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया । पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम हुई घटना में नदी में दो युवक बहने लगे । हांलांकि, उनमें से एक को स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
End Of Feed