चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, साइबर ठगों पर पैनी नजर, जनता से पुलिस ने की ये खास अपील
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से प्रशासन और पुलिस दोनों ने अपनी कमर कस ली है। इस दौरान पुलिस द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए साइबर ठगों पर पैनी नजर बनाई हुई है। पुलिस ने लोगों से संदेह होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी है।

चारधाम से पहले साइबर ठगों पर पुलिस की पैनी नजर
Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के साथ चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो जाएगी। इसकी तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। हर साल की तरह इस बार भी बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। हालांकि, यात्रा शुरू होने से पहले ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। इस बार साइबर पुलिस और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इनसे निपटने के लिए कमर कस ली है। पुलिस और यूकाडा द्वारा हेली सेवाएं व अन्य बुकिंग के लिए यात्रियों से आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
फर्जीवाड़ा के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं 2 मई से शुरू होंगी, जब धाम के कपाट खुलेंगे। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू हो रही है। यूकाडा और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हेली सेवाओं की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से शुरू होने वाली सेवाएं श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन का विकल्प होंगी। यूकाडा के अधिकारी ने बताया कि इस बार सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि फर्जीवाड़े को रोका जा सके। पिछले साल भी साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
हर साल केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं का संचालन होता है, लेकिन फर्जी वेबसाइट्स और स्कैमर्स यात्रियों को ठगने में जुट जाते हैं। इसे रोकने के लिए उत्तराखंड साइबर सेल ने प्राथमिकता के आधार पर कई कदम उठाए हैं। वहीं, साइबर पुलिस ने अपील की है कि यात्री केवल उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग करें। पिछले साल चारधाम यात्रा के नाम पर ठगी करने वाली 80 फर्जी वेबसाइट्स को बंद किया गया था और 30 से अधिक फेक फेसबुक विज्ञापनों को हटाया गया था। इसके अलावा, 50 से ज्यादा बैंक खातों को फ्रीज किया गया था। साइबर पुलिस ने कई ठगों को गिरफ्तार भी किया, जिनके पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद हुए।
पुलिस ने यात्रियों से की अपील
पुलिस ने यात्रियों से आग्रह किया है कि ऑनलाइन आधार कार्ड या पैन कार्ड जैसी संवेदनशील जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। प्रशासन और पुलिस की सतर्कता से उम्मीद है कि इस बार यात्रा सुचारु और सुरक्षित रहेगी। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि टिकट बुकिंग से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता जांच लें और किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी के फ्लैट की उड़ी खिड़कियां, पिछले हफ्ते भी हुई थी ऐसी ही घटना

आज का मौसम, 22 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: आज भी आएगी आंधी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की कई इलाकों के लिए चेतावनी, दिल्ली में बढ़ी उमस

शादी समारोह से लौट रही लड़की शौच के लिए गई तो 55 वर्षीय व्यक्ति ने मुंह दबाकर हवस का शिकार बनाया

IMD की चेतावनी : अगले पांच दिन भारी, प्रचंड हीटवेव और बारिश का अलर्ट; अब और जल्दी आएगा मानसून

PM मोदी ने बीकानेर के करणी माता मंदिर में टेका माथा, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद; अर्जुन राम मेघवाल भी रहे मौजूद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited