उत्तराखंड में UCC लागू, देश का पहला यूनिफॉर्म सिविल कोड वाला राज्य बनकर रचा इतिहास
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर दिया है। उत्तराखंड देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। आज का दिन न केवल उत्तराखंड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है।
उत्तराखंड में UCC लागू
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक कानून संहिता की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी करने के बाद उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया। सीएम ने कहा कि यूसीसी को लागू करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों ने बहुत मेहनत की है। बता दें कि आज उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। इसे लागू करने के लिए 27 जनवरी की तारीख को चुना गया था। आज सीएम धामी मुख्य सेवक सदन में समान नागरिक संहिता नियमावली व पोर्टल को लॉच किया। सीएम ने कहा कि आज का दिन न केवल उत्तराखंड के लिए बल्कि भारत के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन है।
सीएम धामी ने यूसीसी लागू करते हुए क्या कहा
सीएम पुष्कर धामी ने कहा, यूसीसी को लागू कर हम संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी क्षण से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पूर्ण रूप से लागू होती है। इसी क्षण से प्रदेश के नागरिकों के सभी अधिकार एक समान हो गए हैं। इसी क्षण से सभी धर्म की महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को समस्त देवभूमि उत्तराखंड की ओर से हार्दिक धन्यवाद देता हूं। जिनके मार्गदर्शन में हम इस कानून को लागू करने में सफल हुए हैं। हमने प्रदेश की जनता से जो वादा किया था, उसे हम आज पूरा कर रहे हैं।
समान नागरिक संहिता के कानूनों में आएगी एकरूपता
सीएम धामी ने कार्यक्रम में यूसीसी लागू करते हुए कहा कि इससे सभी नागरिकों के समान अधिकारों के साथ उनके दायित्व को तय किया जाएगा। धर्म, जाति, लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव के मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाई जाएगी। बता दें कि 2022 में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश में यूसीसी लागू करने का चुनावी वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व वाली कैबिनेट में यूसीसी को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और उसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा की कड़ी मेहनत के बाद आज यूसीसी लागू करके उत्तराखंड ने इतिहास रच दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Maha Kumbh 2025: अद्भुत...16 दिन में 13 करोड़ आस्थावानों ने संगम में लगाई डुबकी, फिनलैंड से लेकर यूएई के दिग्गजों ने कमाया पुण्य
School Bomb Threat: मुंबई के एक स्कूल को ई-मेल से मिली बम की धमकी, जांच में अफवाह निकली खबर
ट्यूशन से लौट रही छात्रा के किडनैप और रेप मामले में आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार
Online नौकरी के नाम ठगी, जालसाजों ने करीब 55 लाख रुपये हड़प लिए
Thane: डिवाइडर से टकराया केमिकल से भरा ट्रक, सड़क पर लगा लंबा जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited