दूनागिरी मंदिर तक पहुंची उत्तराखंड के जंगलों की आग, वीडियो में जान बचाकर भागते दिखे श्रद्धालु

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग द्वाराहाट के दूनागिरी मंदिर तक पहुंच गई। जिसके देखकर श्रद्धालुओं में भगड़ मच गई और वे लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

Dunagiri temple surrounded by fire

दूनागिरी मंदिर तक पहुंची आग

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में आग का कहर देखने को मिल रहा है। यहां के जंगलों में लगी आग विकराल रूप लेती जा रही है। रविवार को आग की लपटे दूनागिरी मंदिर तक पहुंच गई। लोगों की आस्था के केंद्र इस मंदिर को आग ने अचानक चारों ओर से घेर लिया। आग को देख वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए बच्चों को गोद में लेकर इधर-उधर भागते रहे। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। जिससे सभी श्रद्धालु सुरक्षित बच कर निकल गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मंदिर के चारों ओर आग की लपटें दिख रही हैं, और लोग अपनी जान को बचाने के लिए भाग रहे हैं।

मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंची आग

रविवार को अवकाश के चलते द्वाराहाट के दूनागिरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए आई थी। इसी बीच जंगल की आग मंदिर तक पहुंच गई। जिससे आग की लपटों ने मंदिर को घेर लिया। द्वाराहाट के रेंजर मदन लाल ने बताया कि विजयपुर के जंगल की आग तेज हवाओं के साथ दूनागिरी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गई थी। उन्होंने बताया की टीम ने तत्काल ही आग पर काबू पा लिया। टीम द्वार जंगलों में लगी आग को बुझाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - Sahibabad Fire News: साहिबाबाद इंडस्ट्री एरिया की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद

254 हेक्टेयर से अधिक जंगल जला

विजयपुर के पास जंगलों में बीते कई दिनों से आग लगी है, जिसके कारण 254 हेक्टेयर से अधिक जंगल जल गया है। यह आग तेज हवाओं के साथ मंदिर तक पहुंच गई। मंदिर के पास पहुंची आग की घटना के वायरल होने के बाद वन विभाग के की अधिकारी मंदिर में हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इनमें वन विभाग के कुआऊं चीफ पीके पात्रो, मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं कोको रोशे और डीएफओ दीपक सिंह समेत कई अधिकारी थे। उन्होंने वन कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे जंगलों में लगी आग को बुझाने में तत्परता दिखाएं। जंगलों में आग लगने से वन संपदा और वन्य जीवों को बहुत नुकसान पहुंचा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited