दूनागिरी मंदिर तक पहुंची उत्तराखंड के जंगलों की आग, वीडियो में जान बचाकर भागते दिखे श्रद्धालु

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग द्वाराहाट के दूनागिरी मंदिर तक पहुंच गई। जिसके देखकर श्रद्धालुओं में भगड़ मच गई और वे लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

दूनागिरी मंदिर तक पहुंची आग

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में आग का कहर देखने को मिल रहा है। यहां के जंगलों में लगी आग विकराल रूप लेती जा रही है। रविवार को आग की लपटे दूनागिरी मंदिर तक पहुंच गई। लोगों की आस्था के केंद्र इस मंदिर को आग ने अचानक चारों ओर से घेर लिया। आग को देख वहां पर मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए बच्चों को गोद में लेकर इधर-उधर भागते रहे। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। जिससे सभी श्रद्धालु सुरक्षित बच कर निकल गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मंदिर के चारों ओर आग की लपटें दिख रही हैं, और लोग अपनी जान को बचाने के लिए भाग रहे हैं।

मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंची आग

रविवार को अवकाश के चलते द्वाराहाट के दूनागिरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए आई थी। इसी बीच जंगल की आग मंदिर तक पहुंच गई। जिससे आग की लपटों ने मंदिर को घेर लिया। द्वाराहाट के रेंजर मदन लाल ने बताया कि विजयपुर के जंगल की आग तेज हवाओं के साथ दूनागिरी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गई थी। उन्होंने बताया की टीम ने तत्काल ही आग पर काबू पा लिया। टीम द्वार जंगलों में लगी आग को बुझाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

End Of Feed