उत्तराखंड में बारिश का कहर, कई जगह क्षतिग्रस्त हुआ गोमुख मार्ग; आवाजाही बंद

Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते यात्रियों को मुश्किल झेलनी पड़ रही है। वहीं गोमुख मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया और इस मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। गोमुख जाने पर रोक लगाने से गंगोत्री धाम के व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की है।

उत्तराखंड में भारी बारिश

Gomukh Road Damaged Due to Rain: लगातार हो रही बारिश के कारण गोमुख मार्ग के कई जगह क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर गंगोत्री पार्क प्रशासन ने लोगों के गोमुख जाने पर रोक लगा दी है । पार्क प्रशासन ने इस संबंध में गंगोत्री धाम और कनखू बैरियर पर नोटिस बोर्ड लगा दिए हैं जिनमें कहा गया है कि गोमुख मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, इसलिए उस पर आवाजाही बंद की गयी है। गौरतलब है कि श्रद्धालुओं के अतिरिक्त सावन के महीने में चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान अनेक कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए गोमुख तक जाते हैं।

बारिश के चलते फंस गए थे 38 अन्य लोग

पिछले दिनों बारिश के कारण गंगोत्री नेशनल पार्क के देवगाड़, चीड़बासा, भोजगड्डी नाले उफान पर आ गए थे, जिससे वहां एक पुलिया बह गई थी और उसी दौरान वहां से गुजर रहे दिल्ली निवासी दो कांवड़िए बह गए थे। इसके साथ ही वहां 38 अन्य लोग फंस गए थे जिन्हें राज्य आपदा प्रतिवादन बल की मदद से बाहर निकाला गया था।

गंगोत्री धाम के व्यापारियों ने व्यक्त की नाराजगी

पार्क प्रशासन के गोमुख जाने पर रोक लगाने से गंगोत्री धाम के व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। व्यापारी सतेंद्र सेमवाल और दीपक राणा का कहना है कि इससे पहले भी बरसात में वहां पुलिया बही हैं, लेकिन कांवड़ यात्रा के समय कभी इस प्रकार से गोमुख मार्ग पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई गई। उन्होंने पार्क प्रशासन पर पुलिया बनाने में जानबूझ कर देरी करने का भी आरोप लगाया।

End Of Feed