Uttarakhand Nikay Chunav Result: नगर निगम चुनाव में बीजेपी का दबदबा कायम, 6 सीटों पर खिला कमल

Uttarakhand Nikay Chunav Result: उत्तराखंड निकाय चुनाव की शनिवार को शुरू हुई मतगणना अभी भी जारी है। अभी तक सामने आए चुनाव परिणाम में 11 नगर निगम की सीट में से 6 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत का ध्वज फहराया है।

Election

उत्तराखंड निकाय चुनाव रिजल्ट

Uttrakhand Municipal Election 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव के रिजल्ट शनिवार से आने शुरू हो गए हैं। अभी तक आए नतीजों में बीजेपी का दबदबा बना दिख रहा है। बीजेपी ने छह नगर निगम की सीटों पर जीत का परचम लहरा दिया है। वहीं एक सीट पर निर्दलयी ने जीत हासिल की है। निकाय चुनाव के रिजल्ट आज पूरी तरह से सामने आ जाएंगे और 11 नगर निगम की सीटों पर विजेताओं की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। इसके अलावा नगर पालिका और नगर पंचायत के नतीजे भी घोषित हो जाएंगे।

बीजेपी के छह मेयर

अभी तक जारी नतीजों में बीजेपी के छह उम्मीदवार मेयर बने हैं। अल्मोड़ा नगर निगम में भाजपा के अजय वर्मा ने जीत हासिल की है। हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी के गजराज बिष्ट जीते हैं। पिथौरागढ़ में बीजेपी की कल्पना देवलाल, कोटद्वार में भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत, रुद्रपुर से बीजेपी के विकास शर्मा, ऋषिकेश से बीजेपी के शंभू पासवान, काशीपुर से दीपक वाली और श्रीनगर में निर्दलीय आरती भंडारी ने जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - UP को 10 पद्म पुरस्कार: साध्वी ऋतंभरा, राम बहादुर राय को पद्म भूषण; हृदय नारायण दीक्षित समेत 8 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान

23 जनवरी को हुआ था मतदान

उत्तराखंड में 24 जनवरी को 11 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों के चुनाव हुए थे। जिसमें 5,405 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे थे। जिनमें से 11 मेयर पदों के लिए 72 प्रत्याशी, नगर परिषद अध्यक्ष के लिए 445 व नगर पार्षद और सदस्यों के लिए 4,888 प्रत्याशी शामिल हैं। इस चुनाव में 65.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited